WWE दुनिया की अग्रणी रेसलिंग कंपनी है और बदलते वक्त के साथ उसने अपने काम के तरीके में काफी बदलाव किया है जिसकी वजह से फैंस भी उनके काम को पसंद करते हैं। इस दौर में जब दुनिया कोरोनावायरस के कारण घर में ज़ब्त है कंपनी अब भी वीकली शो कर रही है जिसका मजा फैंस टीवी पर हर हफ्ते ले पा रहे हैं। इस दौरान कंपनी ने कई रेसलर्स को रिलीज किया लेकिन यहाँ समझने वाली बात ये है कि WWE को शो अपने परफॉर्मेंस सेंटर से करना पड़ रहा है जहाँ फैंस भी इस समय नहीं आ सकते हैं। ऐसी खबरें जरूर आई थी कि फ्लोरिडा के गवर्नर ने स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए हर किस्म के स्पोर्ट को बेहतर मौके देने का मन बनाया है लेकिन वो कबतक लागू होगा ये देखना होगा।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE हेडक्वार्टर में रेसलर्स ने एंट्री कर धमाल मचायाऐसे में WWE ने कई बड़े पुराने साथियों को जाने दिया जबकि कई अन्य ने खुद ही कंपनी को छोड़कर दूसरी कंपनियों के साथ जाना पसंद किया। ऐसे में किसी नए रेसलर को लाना एक रिस्क से भरा हुआ फैसला है लेकिन ये पाँच रेसलर्स कंपनी का हिस्सा बन सकते हैं:WWE में वापसी कर सकते हैं माइक रोटोंडाYuck— Bray Wyatt (@WWEBrayWyatt) April 15, 2020हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि माइक के दोनों बेटे अब भी WWE के साथ हैं। ब्रे वायट (Bray Wyatt) को उनकी जरूरत भले ना हो लेकिन अभी रिंग से दूर उनके पुत्र बो डैलस को उनकी जरूरत पड़ सकती है। इससे ना केवल हम उनका क्रिएटिव लुक देख सकेंगे बल्कि वो अपने बेटे को भी एक पुश दिला सकेंगे।बो में हुनर है लेकिन अगर उनके पिता ही मैनेजर हों तो आगे चलकर हम इस लड़ाई को एक पारिवारिक लड़ाई के साथ साथ ब्रे के किरदारों में हुए बदलाव से जुड़ी कहानी भी देख सकेंगे।वैसे कंपनी ने माइक के साथ ये किया था।WWE fired Mike Rotunda like an hour after he was on The Bump. pic.twitter.com/TNAagy6mer— Derek Montilla (@Cap_Kaveman) April 15, 2020