#4. फिलहाल WWE में वापस नहीं आना चाहते हैं मैट कार्डोना
WWE में जैक राइडर के नाम से लगभग एक दशक तक काम करने वाले मैट कार्डोना ने कंपनी छोड़ने के बाद गजब की सफलता हासिल की है। कार्डोना को कभी WWE में सही ढंग से इस्तेमाल ही नहीं किया गया, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी पुरानी कंपनी को लेकर कुछ भी गलत टिप्पणी नहीं की है। फिलहाल इंडिपेंडेंट सर्किट में दमदार प्रदर्शन कर रहे कार्डोना WWE में वापस नहीं आना चाहते हैं।
#3 टाया वैल्करी
टाया वैल्करी के लिए WWE में चीजें काफी गलत रही थीं। NXT में फ्रैंकी मोनेट नाम से मशहूर रहने वाली सुपरस्टार को WWE ने नौ महीने के अंदर ही जाने दिया था। WWE ने फ्रैंकी मोनेट के साथ उनके पति और मेन रोस्टर सुपरस्टार जॉन मॉरिसन को भी रिलीज कर दिया था। फिलहाल उनकी प्रतिक्रिया को देखते हुए साफ है कि वह वह दोबारा WWE में आने की इच्छुक नहीं हैं।
Edited by मयंक मेहता