WWE 2020 से ही लगातार सुपरस्टार्स को रिलीज कर रही है। 2021 में कंपनी ने सुपरस्टार्स को रिलीज करने का रिकॉर्ड बना दिया था और हर बार इसे बजट में कटौती का नाम दिया गया था। विंस मैकमैहन (Vince McMahon) के प्रमोशन को यह करने के बावजूद लगातार फायदा हो रहा है और कंपनी की कमाई में कोई कमी नहीं आ रही है। भले ही लोग इस फैसले को लेकर अलग-अग राय रखते हैं, लेकिन सुपरस्टार्स के साथ हमदर्दी नहीं जताना बेहद मुश्किल है।भले ही कुछ लोगों को तब रिलीज किया गया जब वे बाहर जाने की कोशिश ही कर रहे थे, लेकिन अधिकतर सुपरस्टार्स के लिए यह झटके जैसा था। कई सुपरस्टार्स ने रिलीज होने के बाद दोबारा कंपनी में वापस आने की इच्छा जाहिर की है, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो अब दोबारा इस कंपनी में नहीं आना चाहते हैं।एक नजर उन पांच सुपरस्टार्स पर जो फिलहाल WWE में वापस नहीं आना चाहते हैं।#5. नाया जैक्स: क्या WWE के बाद खत्म हो गया है उनका करियर?WWE@WWEThe absolute POWER of @NiaJaxWWE!#WWERaw08:13 AM · Aug 17, 20211456187The absolute POWER of @NiaJaxWWE!#WWERaw https://t.co/pcd69M87ODनाया जैक्स की लगातार WWE में आलोचना होती रही है और उनके ऊपर साथी रेसलर्स को चोटिल करने के आरोप लगते रहे। जैक्स को पिछले साल WWE ने रिलीज किया था। उन्होंने अपनी रिलीज का कारण छुट्टी को आगे बढ़ाने को बताया था।जैक्स ने तो यहां तक कह दिया है कि वह दोबारा रेसलिंग में ही वापसी नहीं करने वाली हैं और इससे उनके WWE में भी वापस आने की संभावनाएं खत्म हो जाती हैं। उन्होंने यह भी साफ किया है कि उन्होंने विमेंस Royal Rumble मैच में जगह को भी ठुकरा दिया था।