#2 वर्तमान परिस्थितियों में वापस नहीं आएंगे किलर क्रॉस
किलर क्रॉस इस बात का बेहतरीन उदाहरण हैं कि WWE ने कितने बड़े टैलेंट को खराब होने दिया। हालांकि, कंपनी छोड़ते समय उनका रिश्ता विंस मैकमैहन या किसी अन्य के साथ खराब नहीं हुआ था। मेन रोस्टर में आने के बाद उनके NXT में किए गए अच्छे काम धूमिल होने लगे थे और फिर उन्हें रिलीज कर दिया गया था। उन्होंने WWE में वापसी से इंकार नहीं किया है, लेकिन वह वर्तमान परिस्थितियों में कंपनी में वापस नहीं आने वाले हैं।
#1 जैफ हार्डी ने WWE में वापसी और हॉल ऑफ फेम को ठुकराया
दिग्गज रेसलर जैफ हार्डी को जिसस तरह रिलीज किया गया था वह दुखद था। इसमें कुछ लोगों ने हार्डी के और कुछ ने WWE को सही ठहराया था। हालांकि, जब हार्डी ने बाहर से ड्रग टेस्ट कराया था तब उनका रिजल्ट निगेटिव रहा था। इसके बाद खुलासा हुआ था कि WWE ने हार्डी को वापसी करने और हॉल ऑफ फेम में शामिल करने का ऑफर दिया था, लेकिन हार्डी ने सीधे तौर पर इसे अस्वीकार कर दिया था।