5- गोल्डबर्ग
Ad
हम में से कोई भी गोल्डबर्ग को WWE में आकर WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ते देखना नहीं चाहते और ना ही उन्हें मेन इवेंट स्टोरीलाइन में देखना चाहते हैं। हम बस उनके म्यूजिक को सुनना चाहते है और वो आतिशबाज़ी देखना चाहते है, जो उनके एंट्री पर होती है, खासकर सबको गोल्डबर्ग की चैंट सुननी हैं. बिल गोल्डबर्ग इस साल 50 साल के हो जाएंगे। इस उम्र में आकार उनका लड़ना मुश्किल ही नज़र आता है। हालांकि फिर भी गोल्डबर्ग प्रोमोशन के लिए अभी भी काफी फिट है और उनको देखने के लिए अभी भी फैंस उत्साहित हैं।
Edited by Staff Editor