2- डैमियन सैंडो
मिजडो एंगल के खत्म होने पर WWE के पास अच्छा मौका था कि वो इस बात का फायदा उठाए, क्योंकि सैंडो ने मिज के साथ रहते हुए, अपने को काफी ऊपर उठाया और फैंस उन्हें पसंद भी करने लगे थे और ऐसा पहले कभी भी देखने को नहीं मिला था। ऐसा क्यों नहीं हुआ? हां हफ्ते फैंस को उम्मीद थी कि सैंडो बाहर आएंगे और किसी न किसी स्टोरीलाइन में नज़र आएंगे, लेकिन क्रिएटिव टीम ने उन्हें एक मज़ाकिया गिमिक के तौर पर इस्तेमाल किया। इस साल जब यह खबर आई की WWE ने डैमियन सैंडो को कंपनी से हटा दिया है, तो किसी को भी इस बात का अंदाज़ा नहीं था। सैंडो इस समय रैसलिंग के बिजनेस में सबसे बड़े फ्री एजेंट है और उन्हें हर जगह से बुकिंग्स के ऑफर आ रहे हैं। कभी न कभी तो WWE को अपनी इस गलती का अंदाज़ा जरूर होगा कि उन्होंने एक टैलंट को अपने हाथ से कैसा जाने दिया। डैमियन सैंडो फेल नहीं हुए है, बल्कि WWE ने उन्हें फेल किया हैं।