1- कर्ट एंगल
47 साल की उम्र में भी कर्ट एंगल WWE में बहुत कुछ कर सकते है। प्रोफेशनल रैसलर के तौर पर ओलंपिक में गोल्ड मैडल जीतने वाले वो इकलौते रैसलर हैं। एंगल ने इस बिजनेस में एक एमैच्योर अनुभव के साथ एंट्री की थी, लेकिन उन्होंने खुद को प्रोफेशनल रैसलिंग में खुद को काफी अच्छे से ढाला हैं। कर्ट एक रैसलर के तौर पर उनके पास एक अलग ही टैलंट था, जिसका सपना हर एक रैसलर देखता था। WWE में अपने समय में वो काफी बड़ी दुशमनियों में वो शामिल रहे। ब्रॉक लैसनर, द रॉक और स्टीव ऑस्टिन के साथ उनकी दुश्मनी रैसलिंग बिजनेस की सबसे बड़ी दुश्मनी में से एक थी। इस पूरे साल कर्ट एंगल के WWE में वापिस आने के अफवाह सामने आई। उन्होंने खुद भी इस बात की तरफ इशारा भी किया था कि वो अपना करियर खत्म होने से पहले WWE में आना चाहते है। उनके शेड्यूल को देखते हुए वो 2017 में WWE में वापिस आ सकते है। लेखक- जे कारपेंटर, अनुवादक- मयंक मेहता