प्रो-रैसलिंग की दुनिया के लिए WWE सबसे अच्छी जगह है, हालांकि इसके अलावा कुछ साल पहले इंडिपेंडेंट सर्किट के आने से इसपर कोई असर नहीं पड़ा। इंडिपेंडेंट सर्किट छोटा जरुर है लेकिन पॉपुलर है, जैसे रिंग ऑफ ऑनर, न्यू जापान प्रो रैसलिंग, प्रो रैसलिंग गुरिल्ला और बहुत सारे प्रमोशन जो विंस मैकमैहन की दीवार के बाहर चल रहे हैं। द यंग बक्स, एडम कोल, कैनी ओमेगा जैसे रैसलरों ने साबित किया है कि रैसलरों को अपना करियर बनाने के लिए WWE पर ही निर्भर नहीं होना पड़ेगा। इंडिपेंडेंट सर्किट पर करियर बनाने के बहुत सारे विकल्प है जिससे रैसलर आसानी से अपना करियर बना सकता है। कोडी रोड्स इसके सबसे अच्छे उदाहरण है जो WWE छोड़ने के बाद भी अच्छा कर रहे हैं। आइए आपको बताते है कि उन 5 रैसलरों के बारे जो WWE छोड़ने के बाद इंडीपेंडेंट सर्किट पर रैसल करने गए लेकिन वहां वह बुरी तरह फेल हुए।
जस्टिन गेब्रियल / पीजे ब्लैक
जस्टिन गेब्रियल जब WWE में आए तो उन्होंने WWE में तुरंत अपना प्रभाव डाला, जब वह डरावने नेक्सस स्टेबल के एक भाग के रूप में पेश हुए। सिल्क मूव के साथ और एक हाई-फ्लाइंग स्टाइल के कारण फैंस के साथ थे। इस ग्रुप को तब खत्म किया गया जब सभी जॉन सीना के द्वारा क्रैैश हो गए थे। 2015 में जस्टिन गेब्रियल को कपंनी से रिलीज करने के बाद वह खुद को रिकवर नहीं कर गए, जिस तरह से वह WWE में थे। इसके बाद उन्होंने इंडिपेंडेंट सर्किट पर द डेयरवुल्फ पीजे ब्लैक नाम से अपना हाथ आजमाया। कंपनी से निकाले जाने के बाद अब दो साल बाद भी उनका प्लान कामयाब नहीं हुआ और लूचा अंडरग्राउंड छोड़ने के बाद उनका इवोलवी ग्लोबल फोर्स रेसलिंग, टीएनए में सफर असफल रहा। इवान बॉर्न / मैट सिडल वास्तव में इवान बॉर्न ने WWE में कभी उड़ान नहीं भरी, लेकिन उनकी रैसलिगं की कलाबाजी शैली के कारण वह क्राउड के लिए सुपरस्टार थे। उनकी एअर बॉर्न जो कि वास्तव में कुछ थी और रैंडी ऑर्टन से लिया RKO कौन भूल सकता है। दुर्भाग्य से यह RKO कुछ समय के लिए कंपनी उनके लिए हाईलाइट के रुप में रहा, लेकिन चोटों की समस्या के कारण WWE ने इवान बॉर्न को रिलीज कर दिया। इवान बॉर्न ने चोट की रिकवरी के बाद इंडी सर्किट पर रैसलिंग करने के लिए वापसी की, जहांं वह इवोलवी, न्यू जापान प्रो-रैसलिंग, रिंग ऑफ ऑनर और प्रो रैसलिंग गुरिल्ला के लिए मैट सिडल के नाम से रैसलिंग करने लगे, लेकिन वह खुद को साबित नहीं कर पाए। इसके बाद उन्हें भारी मात्रा में मारिजुआना के साथ जापान में गिरफ्तार किया गया था, जिसके कारण उन्हें कुछ समय के लिए जेल जाना पड़ा। आखिर में उन्हें तीन साल के लिए निलंबित कर दिया गया और उन्हें यूनाइटेड स्टेट वापस आने के लिए मजबूर होना पडा। एडम रोज / क्रूगर ESPN पर एडम रो़ज़ का कहनी के बाद वह फेमस हुए और WWE ने उनको मिलने वाली सहानुभूति को ध्यान में रखते हुए उन्हें एक अच्छा मौंका दिया। दुर्भाग्य से, उन्होंने उसे सोशल आउटकास्ट्स के साथ छोड़ने का फैसला किया। इसे एक मौत की सजा के रुप में देखते हुए रो़ज़ ने अपनी गिरते हुए स्तर को देखा और बिना वक्त लगाए उन्होंने इसे छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने इंडिपेंडेंट सर्किट पर एक नई गीमिक क्रूगर के साथ NXT में काम करना शुरु कर दिया। दुर्भाग्य से WWE छोड़ने के बाद एडम रो़ज़ का अपना करियर बनाने में सफल नहीं हुए। अल्बर्टो डेल रियो / अलबर्टो एल पैर्टन अल्बर्टो डेल रियो का WWE के साथ समस्या दस्तावेजों को लेकर थी और यह बड़ा चौंकाने वाला फैसला था कि अल्बर्टो डेल रियो ने कंपनी छोड़ कर इंडी सर्किट ज्वाइन कर लिया। सबसे पहले वह रिंग ऑफ ऑनर और लूचा अंडरग्राउंड में गए जहां उन्होंने खुद अपना नाम बनाया। दुर्भाग्य से दूसरी बार WWE छोड़ने के बाद उनकी लोकप्रियता में बहुत तेजी से गिरावट आई, जिसके बाद उन्हें छोटे शो पर काम करना पड़ा और साथ ही इम्पैक्ट रैसलिंग के अनुबंध साइन करना पड़ा। अल्बर्टो डेल रियो में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है लेकिन उनते अंहकार और इस तरह की प्रवृत्ति ने उन्हें नीचे गिरा दिया है। रायबैक रायबैक के बारे में कहा से शुरु करें? WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट विवाद के चलते उन्हें मई 2016 में घर भेज दिया गया था। उन्होंने बताया था कि मैच जीतने वाले रैसलरों को ज्यादा पैसा मिलता था, जबकि उन्होंने बराबर पैसा मिलने की मांग की थी। रायबैक ने कहा कि WWE में जाने का फैसला उनका खुद का था। उन्होंने कहा कि WWE से जाने का उनका सबसे बड़े कारण क्रिएटिव था। उनके कंपनी में ज्यादा अच्छे मौके नहीं मिल पा रहे थे। पिछले साल अगस्त महीने में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एलान किया है WWE से अपना नाता तोड़ लिया है। फिलहाल वह किसी भी प्रीमियर इंडी प्रोन्नति पर रैसल करते नज़र नहीं आ रहे है। वह अगले स्कॉट स्टीनर में के रुप में बदल रहो है, और हमें संदेह है कि हम कभी भी रायबैक को फिर से एक बार WWE जितनी सफलता हासिल करते देख पाएंगे। लेखक: आकाश, अनुवादक: अंकित कुमार