रायबैक के बारे में कहा से शुरु करें? WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट विवाद के चलते उन्हें मई 2016 में घर भेज दिया गया था। उन्होंने बताया था कि मैच जीतने वाले रैसलरों को ज्यादा पैसा मिलता था, जबकि उन्होंने बराबर पैसा मिलने की मांग की थी। रायबैक ने कहा कि WWE में जाने का फैसला उनका खुद का था। उन्होंने कहा कि WWE से जाने का उनका सबसे बड़े कारण क्रिएटिव था। उनके कंपनी में ज्यादा अच्छे मौके नहीं मिल पा रहे थे। पिछले साल अगस्त महीने में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एलान किया है WWE से अपना नाता तोड़ लिया है। फिलहाल वह किसी भी प्रीमियर इंडी प्रोन्नति पर रैसल करते नज़र नहीं आ रहे है। वह अगले स्कॉट स्टीनर में के रुप में बदल रहो है, और हमें संदेह है कि हम कभी भी रायबैक को फिर से एक बार WWE जितनी सफलता हासिल करते देख पाएंगे। लेखक: आकाश, अनुवादक: अंकित कुमार