5 पूर्व WWE सुपरस्टार्स जो AEW के शो Double or Nothing में सरप्राइज़ एंट्री ले सकते हैं

jack swagger and cm punk

#1 सीएम पंक

Ad
cm punk

AEW सीएम पंक को साइन करने में सफल रहती है, शायद इससे बड़ी जीत उनके लिए कुछ नहीं हो सकती। आपको याद दिला दें कि 2014 के बाद से ही वो प्रो रैसलिंग से दूर रहे हैं।

Ad

हाल ही में पंक MKE रैसलिंग में मास्क पहनकर नजर आए थे। सीएम पंक साफतौर पर कह चुके हैं कि उनका प्रो रैसलिंग में वापसी का कोई मन नहीं है। मगर कुछ रिपोर्ट्स में पता चला है कि यदि उनके सामने ऑफर रखा जाता है तो वो इस बारे में सोच सकते हैं।

पिछले वर्ष मैट जैकसन द्वारा सीएम पंक को ऑफर दिए जाने के बारे में कोडी रोड्स ने चर्चा करते हुए कहा,"मैट जैकसन ने पंक के सामने अच्छा ऑफर रखा था, लेकिन उस समय वो अपने MMA करियर पर फोकस करना चाहते थे। हम उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहते हैं।"

इसके जवाब में पंक का कहना था,"मुझे कोई ऑफर नहीं दिया गया है और वैसे भी मैं रिंग में वापसी नहीं करना चाहता।"

लेकिन जिस तरह सीएम पंक MKE रैसलिंग में नजर आए हैं, वह दर्शाता है कि अगर उनके सामने अच्छा ऑफर रखा जाता है, तो संभव ही वो AEW के साथ जुड़ सकते हैं।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications