5 WWE सुपरस्टार्स जो पहले की तुलना में अब ज्यादा अच्छे दिखते हैं

the-rock-body-transformation

एक ट्रैंड है, जो WWE सुपरस्टार्स अपनी जिंदगी में फॉलो करते है। हर एक रैसलर को अपने आप को फिट रखने में मज़ा आता है। कुछ रैसलर ऐसे होते है, जो रिटायरमेंट के बाद अपनी बॉडी पर ध्यान नहीं देते, लेकिन अभी भी कुछ रैसलर्स ऐसे है जोकि अपनी बॉडी का ध्यान पहले से कई गुना बेहतर तरीके से रखते है। इसी बीच कुछ स्टार्स ऐसे भी आए, जोकि समय के साथ और भी फिट दिखने लगे और इस लिस्ट में ऐसे ही पूर्व WWE सुपरस्टार्स के ऊपर नज़र डालेंगे।

Ad

1- द रॉक

मौजूदा समय में रॉक की पहचान नंबर 1 हॉलीवुड स्टार के तौर पर होती है, लेकिन उससे पहले उन्होंने प्रोफेशनल रैसलिंग में काफी नाम कमाया है। इस सफलता के पीछे एक बड़ा कारण यह भी है कि उन्होंने कभी भी चीजों को आसानी से नहीं लिया और जो मेहनत वो रैसलिंग रिंग में करते थे, वही काम वो हॉलीवुड में भी कर रहे है। रॉक के बारे में एक दिलचस्प बात यह थी कि WWE में उनकी फिसिक इतनी अच्छी नहीं थी, जितनी की उनकी मौजूदा समय में है। मेहनत और जज्बे से उन्होंने खुद को एक अच्छी फिसिक दी और इसी कारण वो वर्ल्ड के सबसे बड़े स्टार है।

2- ट्रिपल एच

Triple-H-working-out-with-female-partner

ट्रिपल एच को इस लिस्ट में जोड़ने से दो कारण की वजह से विवाद पैदा हो सकता है। एक तो वो अभी भी मौजूदा रोस्टर का हिस्सा है और दूसरा उन्होंने अपने पूरे करियर में अपनी फिसिक को अच्छे से मेंटेन किया है। लेकिन यहाँ पर इन दोनों ही मुद्दों के बारे में बात करेंगे। पहला पॉइंट ट्रिपल एच अब पार्ट टाइम रैसलर है और वो आखिरी बार 300 दिन पहले लड़े थे, इसी वजह से वो इस लिस्ट में शामिल हुए। रही बात दूसरे पॉइंट की, तो ट्रिपल एच हमेशा से ही अच्छे शेप में थे, लेकिन वो कभी भी शानदार शेप में नहीं थे। आप वो नीचे देख सकते है। triple-h-153 जब गेम ने बड़ी ज़िम्मेदारी संभाली है, तब से ही उनकी फिसिक में काफी बदलाव आया है।

3- टोरी विल्सन

maxresdefault (11)

सिर्फ मेंस ने ही अपने अंदर बदलाव नहीं किया है, बल्कि विमेन्स ने भी अपनी फिसिक में काफी बदलाव किया है। टोरी विल्सन इसका अच्छा उदाहरण है, पूर्व WWE डीवाज़ प्री पीजी एरा के समय बस अपने लुक के ऊपर ध्यान देती थी, नाकी रैसलिंग के ऊपर। Naughty_Torrie उसी समय टोरी एक ऐसी महिला थी, जिसकी WWE को जरूरत थी, वो हमेशा से ही काफी सुंदर थी। पहले के मुक़ाबले अब टोरी अपनी फिटनेस के ऊपर अच्छे से ध्यान देती है और यह उन्हें देखकर पता भी चलता है।

4- ब्रुनो सैमरटिनो

514e7daba3ac7.image

हमारे युवा रीडर्स इस नाम से वाकिफ नहीं होंगे। ब्रुनो सैमरटिनो एक लैजेंड्री रैसलर है, जिन्होंने अपना नाम उस समय बनाया जब WWE को विंस मैकमैहन के पिता चलाते थे। उस समय सैमरटिनो फिसिकल स्ट्रेंथ से ज्यादा अपनी नेचुरल बॉडी पर निर्भर थे। वो अच्छी शेप में थे, लेकिन कभी भी शानदार शेप में नहीं थे। Bruno-Sammartino_1 सैमरटिनो ने उम्र के साथ खुद में काफी बदलाव किया है और अब वो काफी फिट नज़र आते है। 80 के दशक में भी फिटनेस के लिए वो गंभीर थे, लेकिन अब उनकी उम्र में का अंदाजा लगाना मुश्किल है।

5- सीएम पंक

hqdefault (1)

प्रो रैसलिंग में दो साल बिताने के बावजूद सीएम पंक ने कभी भी अपने ऊपर ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन उन्होंने खुद को इतना फिट रखा की वो रिंग में अच्छा कर सके। WM29_Photo_154_crop_exact हालांकि अब यह बदल चुका है और पंक ने MMA में कदम रख दिया है और उसके लिए फिसिकल फिटनेस चाहिए होती है। UFC डैब्यू में हार के बावजूद पंक ने खुद में जबरदस्त बदलाव लाया है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications