5- सीएम पंक
प्रो रैसलिंग में दो साल बिताने के बावजूद सीएम पंक ने कभी भी अपने ऊपर ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन उन्होंने खुद को इतना फिट रखा की वो रिंग में अच्छा कर सके। हालांकि अब यह बदल चुका है और पंक ने MMA में कदम रख दिया है और उसके लिए फिसिकल फिटनेस चाहिए होती है। UFC डैब्यू में हार के बावजूद पंक ने खुद में जबरदस्त बदलाव लाया है।
Edited by Staff Editor