5 पूर्व WWE Superstars जिन्हें कंपनी में रहते हुए वर्ल्ड चैंपियन जरूर बनना चाहिए था

तीन बार NXT चैंपियन रह चुके हैं एडम कोल
तीन बार NXT चैंपियन रह चुके हैं एडम कोल

#4 रुसेव

रुसेव 2015 में अपने करियर के पीक पर थे और तीन बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बन चुके थे। WWE में जॉन सीना के साथ उनकी फिउड काफी चर्चित रही थी। रुसेव डे गिमिक के दौरान उन्होंने फैंस के बीच खूब लोकप्रियता हासिल की थी। WWE से जाने के बाद उन्होंने AEW ज्वाइन किया और इतिहास के सबसे दमदार TNT चैंपियन बने। टोनी खान के प्रमोशन में उन्हें वह चीज मिल रही है जिसके वह हकदार हैं।

#3 समोआ जो

समोआ जो के लिए WWE करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा। वह उन बेहद कम सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्हें एक ही साल में दो बार रिलीज किया गया। वह तीन बार के NXT और दो बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रह चुके हैं। उन्होंने ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के खिलाफ भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इतनी बेहतरीन फिजिक के बावजूद WWE ने उन्हें कभी मेन इवेंट स्टार नहीं समझा।

Quick Links