2020 और 2021 में WWE ने बजट में कटौती के नाम पर कई सुपरस्टार्स को रिलीज किया था। कुछ सुपरस्टार कंपनी से निकाले गए तो वहीं कुछ ऐसे भी रहे जिन्होंने अपने कॉन्ट्रैक्ट को आगे नहीं बढ़ाया। जिन सुपरस्टार्स को रिलीज किया गया उनमें ब्रे वायट (Bray Wyatt), ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman), जैफ हार्डी (Jeff Hardy), बिग शो (Big Show) और कुछ अन्य पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस भी शामिल थे।इससे यह पता चलता है कि WWE ने कैसे बड़े सुपरस्टार्स को भी अच्छे से इस्तेमाल नहीं किया। सालों से WWE सुपरस्टार्स के क्षमता को अनदेखा करती आई है। कंपनी हमेशा इस बात को स्वीकार करती रही है कि वे टैलेंटेड परफॉर्मर्स को भी कम मौके देते हैं। कई ऐसे सुपरस्टार रहे हैं जिनके पास में अच्छा काम करने की क्षमता थी, लेकिन उन्हें यह मौका कभी नहीं दिया गया।एक नजर डालते हैं WWE द्वारा रिलीज किए जा चुके पांच सुपरस्टार्स पर जिन्हें चैंपियन होना चाहिए था।#) पूर्व WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैकWWE India@WWEIndiaHappy Birthday, @WWEAleister! 🕯 #AleisterBlack #SmackDown8:45 PM · May 19, 20211427Happy Birthday, @WWEAleister! 🕯 #AleisterBlack #SmackDown https://t.co/DprBdLbU6aएलिस्टर ब्लैक ने WWE में शानदार काम किया था। हालांकि, जून 2021 में WWE द्वारा रिलीज किए जाने के बाद उन्होंने AEW ज्वाइन कर लिया था। NXT में काम करते हुए ब्लैक को टॉप स्पॉट दिया गया था। वह 238 दिनों तक NXT चैंपियन भी रहे थे, लेकिन फरवरी 2019 में शुरू होने वाला ब्लैक का मेन रोस्टर का सफर NXT की तरह सफल नहीं रहा।ब्लैक के पास काफी अधिक क्षमता थी और उनकी गिमिक भी फैंस को काफी पसंद आई थी, लेकिन कंपनी ने उन्हें पर्याप्त मौके नहीं दिए। उनके पास खुद को दिखाने की एक बेहतरीन ताकत थी। तमाम लोगों ने उम्मीद लगाई थी कि ब्लैक वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे लेकिन WWE ने उन्हें रिलीज करने का फैसला लिया। वर्तमान समय में वह अपनी हाउस ऑफ ब्लैक वाली गिमिक के साथ AEW में दमदार काम कर रहे हैं और लोगों की पसंद बने हुए हैं।