हमें लगता है कि अगर WWE एटीट्यूड एरा के फैंस को अगर याद हो कि गैंग्रेल को द ब्रूड के रुप मे भी जाना जाता था, तो हमें नहीं लगता है कि हमें अब उनकी क्षमता के बारें में बताने की जरुरत है। गैंग्रेल जिन्हें वास्तिवक जीवन में डेविड विलियम हेल्थ के नाम से जानते हैं। WWE में 1998 में वापसी करने से पहले वह ECW और WCW के लिए रैसलिंग कर चुके थे। डेविड विलियम हेल्थ फिलहाल यूएस और यूरोपियन इंडिपेंडेंट सर्किट पर रैसलिंग करते देखें जाते हैं। पिछले कुछ सालों से वह लगातार एक लैजेंड के रुप में रैसलिंग कर रहे हैं।
Edited by Staff Editor