WWE ने पिछले दो सालों से टैलेंट्स को रिलीज करने की नई परंपरा शुरु की है। कंपनी ने इस प्रक्रिया को बजट में कटौती का नाम दिया है। टीवी पर काम करने का अनुभव रखने वाले ढेर सारे सुपरस्टार्स के हो जाने से यह सवाल पैदा होता है कि प्रमोशन में कौन सा स्टार वापसी करेगा। कई सारे ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें कंपनी में अपने समय के समाप्त होने के तरीके पर पछतावा होता है।इससे उन रेसलर्स के अंदर फीलिंग आती है कि वे वापसी करें और उन सभी लोगों को गलत साबित करें जिन्होंने उन्हें जाने दिया था। यही कारण है कि कई सारे सुपस्टार्स ने सार्वजनिक तौर पर कहा है कि वे कंपनी में वापसी के लिए तैयार हैं।एक नजर डालते हैं WWE के पांच पूर्व सुपरस्टार्स पर जो वर्तमान समय में वापसी के लिए तैयार हैं।#5 पूर्व WWE सुपरस्टार रायबैकWrestlePurists@WrestlePurists“That Survivor Series with Team Cena versus Team Authority was actually the point where I realized I was simply done with WWE.”- Ryback(via The Ryback Show)6:21 PM · Dec 1, 2021303“That Survivor Series with Team Cena versus Team Authority was actually the point where I realized I was simply done with WWE.”- Ryback(via The Ryback Show) https://t.co/fYcgsuN5qpलगभग एक दशक पहले रायबैक WWE में तेजी से उभर रहे सुपरस्टार्स में से एक थे। NXT के पहले सीजन में शुरुआत करने के बाद वह नेक्सस का हिस्सा बने थे, लेकिन चोटिल होने के कारण रिंग से दूर हो गए थे। एक साल बाद वापसी करने के बाद उन्होंने गजब का दबदबा बनाया था। लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण उनकी तुलना गोल्डबर्ग से होने लगी थी।लगातार चोट और खराब बुकिंग के कारण उनका करियर नीचे गिरने लगा और फिर 2016 में उन्हें रिलीज कर दिया गया था। कंपनी से निकाले जाने के बाद से वह लगातार कहते आए हैं कि वह वापसी के लिए तैयार हैं।रायबैक ने एक इंटरव्यू में कहा, यदि WWE बिक जाती है तो मैं वहां जाऊंगा। यदि विंस मैकमैहन वहां से हट जाते हैं और नई लीडरशिप आती है तो मैं निश्चित रूप से वहां जाना चाहूंगा। वहां जाना मेरे लिए ब्रांड और परफॉर्मर के रूप में फायदेमंद होगा क्योंकि यहां मैंने वो दर्शक बनाए हैं जो मुझे जानते हैं।