5 पूर्व दिग्गज WWE Superstars जो कंपनी में वापसी के लिए तैयार हैं

Neeraj
WWEके कई पूर्व स्टार्स ने दिखाई है वापसी की इच्छा
WWEके कई पूर्व स्टार्स ने दिखाई है वापसी की इच्छा

WWE ने पिछले दो सालों से टैलेंट्स को रिलीज करने की नई परंपरा शुरु की है। कंपनी ने इस प्रक्रिया को बजट में कटौती का नाम दिया है। टीवी पर काम करने का अनुभव रखने वाले ढेर सारे सुपरस्टार्स के हो जाने से यह सवाल पैदा होता है कि प्रमोशन में कौन सा स्टार वापसी करेगा। कई सारे ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें कंपनी में अपने समय के समाप्त होने के तरीके पर पछतावा होता है।

Ad

इससे उन रेसलर्स के अंदर फीलिंग आती है कि वे वापसी करें और उन सभी लोगों को गलत साबित करें जिन्होंने उन्हें जाने दिया था। यही कारण है कि कई सारे सुपस्टार्स ने सार्वजनिक तौर पर कहा है कि वे कंपनी में वापसी के लिए तैयार हैं।

एक नजर डालते हैं WWE के पांच पूर्व सुपरस्टार्स पर जो वर्तमान समय में वापसी के लिए तैयार हैं।

#5 पूर्व WWE सुपरस्टार रायबैक

Ad

लगभग एक दशक पहले रायबैक WWE में तेजी से उभर रहे सुपरस्टार्स में से एक थे। NXT के पहले सीजन में शुरुआत करने के बाद वह नेक्सस का हिस्सा बने थे, लेकिन चोटिल होने के कारण रिंग से दूर हो गए थे। एक साल बाद वापसी करने के बाद उन्होंने गजब का दबदबा बनाया था। लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण उनकी तुलना गोल्डबर्ग से होने लगी थी।

लगातार चोट और खराब बुकिंग के कारण उनका करियर नीचे गिरने लगा और फिर 2016 में उन्हें रिलीज कर दिया गया था। कंपनी से निकाले जाने के बाद से वह लगातार कहते आए हैं कि वह वापसी के लिए तैयार हैं।

रायबैक ने एक इंटरव्यू में कहा, यदि WWE बिक जाती है तो मैं वहां जाऊंगा। यदि विंस मैकमैहन वहां से हट जाते हैं और नई लीडरशिप आती है तो मैं निश्चित रूप से वहां जाना चाहूंगा। वहां जाना मेरे लिए ब्रांड और परफॉर्मर के रूप में फायदेमंद होगा क्योंकि यहां मैंने वो दर्शक बनाए हैं जो मुझे जानते हैं।

#4 पूर्व WWE 24/7 चैंपियन मोजो राउली

Ad

WWE से निकलने के बाद से मोजो राउली ने लगातार बयान दिए हैं। 2012 में NXT में शुरुआत करने के बाद उन्होंने 2016 में मेन रोस्टर डेब्यू किया था। WrestleMania 33 में उन्होंने आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीता था। मोजो ने सात बार 24/7 चैंपियनशिप भी अपने नाम की थी हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी रिलीज पर बात की थी और बताया था कि वह कंपनी में वापसी करने के लिए इच्छुक हैं।

#3 पूर्व WWE सुपरस्टार टॉप डोला

Ad

तीन महीने पहले ही टॉप डोला को मेन रोस्टर में बुलाया गया था और लगा था कि प्रमोशन में उनका भविष्य शानदार होगा। हालांकि, उनकी रिलीज ने सभी को चौंका दिया था।

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, WWE में जाने के लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। लगभग हर साल लोग WWE से आते-जाते रहते हैं। एक ही समस्या है कि यह इस बार कैसा रहने वाला है?

#2 पूर्व WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन मैट कार्डोना

Ad

2020 में WWE छोड़ने के बाद से मैट कार्डोना लगातार धमाल मचा रहे हैं। AEW में थोड़ा समय बिताने के बाद वह GCW चले आए और वर्तमान समय के बेस्ट हील्स में से एक हैं। WWE में जैक रायडर के नाम से मशहूर रेसलर ने फैंस के साथ अपना अलग लगाव बना रखा है। उन्होंने लगातार कहा है कि वह WWE में वापसी के लिए तैयार हैं, लेकिन देखना होगा कि कंपनी उन्हें वापस लाएगी या नहीं।

#1 दो बार के पूर्व WWE NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस

Ad

कैरियन क्रॉस की रिलीज 2021 की सबसे चर्चित चीज रही थी। दो बार के पूर्व NXT चैंपियन ने शानदार काम किया था। उनकी रिलीज ने फैंस को चौंकाने का काम किया था।

उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, यदि मैं वापस जाता हूं तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा। मैं उन्हीं परिस्थितियों में वापस नहीं जाऊंगा। वास्तव में मुझे काफी चीजों को लेकर एक भरोसे की जरूरत है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications