डब्लू डब्लू ई (WWE) एक ऐसी जगह है जहाँ अगर किसी सुपरस्टार को अधिकारियों का साथ मिलता है तो उसके करियर को चमकने में देर नहीं लगती। कुछ सुपरस्टार्स अपने करियर में शुरू से लेकर अंत तक WWE के साथ बने रहे लेकिन कुछ को कंपनी ने कई बार रिलीज़ भी किया था।इसी बात को ध्यान में रखते हुए यहाँ हम ऐसे पूर्व चैंपियंस से आपको अवगत कराने वाले हैं जिन्हें WWE ने एक से अधिक बार रिलीज़ किया और दोबारा साइन भी किया है।ये भी पढ़ें: 7 सुपरस्टार्स जिन्हें अजीब कारणों से WWE से निकाला गयाजैफ हार्डी दूसरी बार 2017 में WWE में वापस आए❤️❤️❤️ https://t.co/QeilRGStqC— #BrotherNero DELETED (@JEFFHARDYBRAND) April 11, 2020जैफ हार्डी (Jeff Hardy) ने साल 1994 में पहली बार WWE में कदम रखा था। लेकिन करीब 10 साल तक WWE में बिताने के बाद 2004 में उन्होंने कंपनी छोड़ने का फैसला लिया। उसके बाद 2006 और 2008 में उन्होंने वापसी की और इस बार वर्ल्ड चैंपियन भी बने।लेकिन सीएम पंक के खिलाफ धमाकेदार फ्यूड के बाद एक बार फिर उन्हें रिलीज़ कर दिया गया। इस बीच उन्होंने कई अन्य रेसलिंग कंपनियों में काम किया और साल 2017 में दोबारा WWE में वापस आए थे।अल्बर्टो डेल रियोNext time you are stressed, take a step back, breath and laugh. Remember who you are and why you are here. You are never given anything in this world that you can’t handle. Be strong,be flexible,love yourself and… https://t.co/lJxeY8Slcq— Alberto El Patron (@PrideOfMexico) March 26, 2020अल्बर्टो डेल रियो (Alberto Del Rio) एक समय WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे लेकिन अधिकारियों के साथ उनके संबंध कभी अच्छे नहीं रहे। साल 2009 में उन्होंने WWE में पहली बार कदम रखा, इस दौरान वो वर्ल्ड चैंपियन और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी बने।स्टाफ़ मेंबर्स के साथ झगड़े के कारण 2014 में उन्हें कंपनी से रिलीज़ कर दिया गया। 2015 में उनकी फिर वापसी हुई लेकिन इस बार उन्हें कुछ खास सफलता प्राप्त नहीं हो पाई और एक साल बाद ही उन्होंने कंपनी छोड़ने का निर्णय ले लिया था।ये भी पढ़ें: WWE के 5 नियम जो किसी किताब में नहीं लिखे हैं