#3 व्लादिमीर कोज़लोव
व्लादिमीर कोज़लोव को WWE छोड़े हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन फैन्स "द मॉस्को मौलर" को संभवत: भूल चुके हैं। अपने WWE रन में अपने शारीरिक गठन के लिए मशहूर कोजलोव ने 2012 में रैसलिंग को अलविदा कहा।
रैसलिंग छोड़ने के बाद व्लादिमीर कोज़लोव ने अपना पूरा ध्यान और समय अपनी प्रोडक्शन कंपनी क्सार एंटरटेनमेंट पर केंद्रित किया है और जॉन विक और फास्ट एंड फ्यूरियस सहित कई फिल्मों में स्टंटमैन का काम किया हैं।
Edited by Staff Editor