WWE के सुपरस्टार्स रिंग में फैंस को दिखाई देते हैं लेकिन साथ साथ फैंस को वो हॉलीवुड की फिल्मों में भी दिखाई देते हैं। जितने फेमस WWE के रेसलर्स रेसलिंग वर्ल्ड में होते हैं एक्टिंग से भी उनको काफी अच्छी पहचान मिलती है।WWE के दिग्गज रेसलर्स जैसे द रॉक (The Rock), जॉन सीना (John Cena) , बतिस्ता (Batista) हॉलीवुड की फिल्मों में दिखाई दे रहे हैं। हालांकि ऐसा नहीं है कि हर रेसलर का करियर एक्टिंग में ऊंचाइयों तक पहुंचता है, कुछ ऐसे भी जिन्हें मुंह की खानी पड़ी और वो अपने पैर जमाने में हॉलीवुड में कामयाब नहीं हो पाए। तो चलिए आपको बताते हैं उन पांच रेसलर्स के बारे में जिनका करियर एक्टिंग में बुरी तरह से बर्बाद रहा।5 WWE की पूर्व रेसलर स्टेसी किबलर Stacy Keibler pernah bermain di 1 episode How I Met Your Mother. Episode ke 100. pic.twitter.com/9w9WIje9pt— WWE Fans Indonesia (@indowf) March 18, 2013WCW से स्टेसी ने WWE में कदम रखा, अपने छोटे लेकिन जबरदस्त करियर में इन्होंने जबरदस्त नाम कमाया। स्टेसी ने WWE में रहते हुए काफी सारी कहानियों में काम किया और उसे यादगार बनाया था। साल 2006 में स्टेसी ने डांसिंग विद स्टार में हिस्सा लिया लेकिन तीसरे स्थान पर रहीं। इसके बाद स्टेसी ने कुछ फिल्म में भी काम किया लेकिन उनकी एक्टिंग फैंस को रास नहीं आई।4- WWE के पूर्व चैंपियन बिग शो.The Big Show Show, coming to Netflix on April 6…"Former WWE wrestler The Big Show is out of the ring and ready for an even tougher challenge: raising three daughters with his wife in Florida." pic.twitter.com/3OjFnAushh— Matt If…? (@TheMattFowler) March 19, 2020WWE के पूर्व चैंपियन और AEW में काम कर रहे बिग शो ने रिंग में अपनी अलग पहचान बनाई जिसके कारण उन्हें एक्टिंग में चांस मिला। जैसा कहा जाता है कि हर किसी के सितारें बुलंद नहीं होते वैसा ही कुछ बिग शो के साथ हुआ। कुछ वक्त पहले OTT प्लेटफॉर्म पर "The Big Show Show" फिल्म आई थी लेकिन फैंस को वो रास नहीं आई और बिग शो का एक्टिंग करियर शुरू होते ही खत्म हो गया। खैर, अब बिग शो WWE का साथ छोड़ चुके हैं AEW का हिस्सा हैं।