वेड बैरेट
Ad
Ad
यह बहुत शर्म की बात है कि वेड बैरेट कंपनी के साथ बिताये अपने समय में कभी भी WWE चैंपियन नहीं बन पाए और ये उससे भी ज्यादा शर्म की बात है की वे इससे अब नहीं जुड़े हैं।
Ad
Ad
किन्ही कारणों से बैरेट खुद को दोबारा खड़ा करने में लगे हैं। वे कितने शानदार टैलेंट थे इस बात को जानते हुए आप यह जरूर महसूस करते होंगे की उन्हें वो सम्मान कभी नहीं मिला जो मिलना चाहिए था।
Ad
Ad
बेशक इस समय स्मैकडाउन हीलों से भरा पड़ा है लेकिन इसमें एक ओर को शामिल कर लें तो कोई नुकसान नहीं होगा। बैरेट इतने बेहतरीन हैं कि उनपर सीधे मेन इवेंट के लिए भरोसा किया जा सकता है। अगर WWE इसके बारे में गंभीरता से सोचता है तो उन्हें दोबारा लाना इस बिज़नेस के लिए अच्छा सौदा ही रहेगा।
Edited by Staff Editor