केनी ओमेगा
Ad
Ad
जब फ्री एजेंट की बात करते हैं तो इस समय "द क्लीनर" ही सबसे अच्छा विकल्प नज़र आते हैं और इसे उन्होंने NJPW में कई मौकों पर दर्शाया भी है। हाल के समय में यह रैसलर सबसे बेहतरीन परफॉरमरों में से एक है और जो भी यह रिंग के अंदर माइक में बोलता है उसे पूरा करने का दम भी रखता है।
Ad
Ad
आप उसे पसंद कर सकते हैं या उससे नफरत कर सकते हैं लेकिन आप उसके गुणों और क्षमताओं को नकार भी नहीं सकते हैं और यही वो वजह है जिसके कारण स्मैकडाउन लाइव को गंभीरता के साथ इस रैसलर को नियमित रूप से बोर्ड पर लाने के बारे में सोचना चाहिए। क्या आप मंडे नाइट रॉ में फैंस की उस प्रतिकिया के बार में सोच सकते हैं, जब उन्होंने देखा कि ओमेगा ने ब्लू ब्रैंड में कैसा प्रभाव जमाया है?
Ad
Ad
फैंस ने इतनी गजब की प्रतिक्रिया दी कि ऐसा लगा रहा था हम अपने आप में मंडे नाइट वॉर्स का कोई एपिसोड देख रहे हों। और हो सकता है हमें स्टाइल बनाम ओमेगा का मुकाबला ही देखने को मिल जाये। इस लेख को खत्म करने से पहले हम एक और ऐसे रैसलर की बात करते हैं जो इस रिंग में दोबारा वापसी करने में लगा है।
Ad
Edited by Staff Editor