ड्रू गैलोवे
Ad
Ad
WWE के सुपरस्टार का WWE छोड़कर जाना और दुनिया भर में किसी और जगहों पर ज्यादा नाम कमाना, पिछले कुछ सालों में एक ट्रेंड सा बन गया है। इसका एक बड़ा उदहारण ड्रू गैलोवे हैं, जिन्होंने यह साबित किया कि विंस ने उनकी बुकिंग ठीक से करने में कितनी बड़ी गलतियां की थीं। जबकि उस समय यह कंपनी के लिए किसी सपने के जैसा ही था।
Ad
Ad
स्मैकडाउन लाइव पर उन्हें सीधे मेन इवेंट में देखना, उनके लिए एक लाइफटाइम सम्मान होगा। कुछ को यह उनका लगातार ऊंचाई की ओर जाने की एक और कड़ी ही लगेगा लेकिन सच तो यह है कि उन्होंने अब खुद को उस स्तर तक साबित कर दिया है जहां WWE को उनसे एक लंबे समय की डील करने की जरूरत है। जितने ज्यादा समय तक वो इनके साथ कॉन्ट्रैक्ट का इंतज़ार करेंगे उतना ही कम समय उनके पास बचेगा इनके टैलेंट का उपयोग करने का।
Ad
Ad
लेखक - हैरी केटल, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor