WWE मेन रोस्टर के 5 सबसे मज़ाकिया सुपरस्टार्स
जैसा कि हम सभी जानते हैं - प्रोफेशनल रैसलिंग में हम जो भी कुछ देखते हैं, वो केवल एक स्टोरीलाइन का हिस्सा होता है। इसके अलावा सुपरस्टार्स का कैरेक्टर भी काफी अहम होता है। हालांकि यह केवल फैंस के मनोरंजन के लिए होता है। पिछले कुछ सालों में WWE को देखने वाले फैंस की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।रॉ से लेकर स्मैकडाउन पर कई सुपरस्टार्स है जो काफी खतरनाक हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी है जो काफी मजाकिया है। हम हर हफ्ते इन सुपरस्टार्स को परफॉर्म करते हुए देखते है। इसी कड़ी में आज हम WWE के मेन रोस्टर के 5 सबसे फनी सुपरस्टार्स के बारे में बात करने जा रहे है।
ब्रॉन स्ट्रोमैन
जब ब्रॉन स्ट्रोमैन ने वायट फैमली के नए सदस्य के रुप में एंट्री की तो शायद फैंस को ये अंदाजा नहीं होगा कि वह जल्द ही टॉप पर पहुंच जाएंगे। पिछले एक साल में उन्होंने मेन रोस्टर पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
उनकी रिंग क्षमता, कैरेक्टर और माइक कौशल सब कुछ काफी शानदार है। वैसे तो स्ट्रोमैन एक मॉन्स्टर के रुप में हैं लेकिन रैसलमेनिया 34 पर उन्होंने जिस अंदाज से निकोलस को चुना जो काफी मजाकिया था।
1 / 5
NEXT
Advertisement