सैमी जेन
साल 2017 में ऐसा लग रहा था जैसे सैमी जेन के लिए मेन रोस्टर पर कुछ नहीं बचा है। लेकिन केविन ओवंस के साथ आने के बाद वह काफी बेहतर हो गए हैं। वहीं रैसलमेनिया 34 के बाद तो उनमें काफी सुधार हुआ है। केविन ओवंस के साथ हील के रुम में बदलने के बाद उनके लिए सारी चीजें बदल गई हैं। सैमी जेन का एंट्री के दौरान चश्मा पहनकर डांस करना इस बात का सबूत है कि वह वाकई फनी सुपरस्टार है। लेखक: हैरी कैटल, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor