5 ड्रीम मैच जो WWE में आने वाले समय में देखने को मिल सकते हैं 

रोमन रेंस और द रॉक
रोमन रेंस और द रॉक

2- WWE सुपरस्टार बैकी लिंच vs लिटा

Ad
Ad

बैकी लिंच हाल ही में मां बनी है और इस वजह से वह लंबे वक्त से WWE से ब्रेक पर हैं। आपको बता दें, बैकी लिंच, लिटा को अपना आदर्श मानती है और वह उन्हें ही देखती हुई बड़ी हुई थी। यही नहीं, WWE 24 डॉक्यूमेंटरी में भी बैकी लिंच, लिटा की तरह कपड़े पहने हुए ही दिखाई दी थी।

इन दोनों ही सुपरस्टार्स का WWE के विमेंस डिवीजन में बदलाव लाने में बड़ा योगदान रहा है और फैंस को इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने में काफी मजा आएगा। आपको बता दें, पहले विमेंस Royal Rumble मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना हो चुका है जहां बैकी ने लिटा को एलिमिनेट किया था।

1- SmackDown विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स vs ट्रिश स्ट्रेटस

Ad

साशा बैंक्स वर्तमान समय में WWE की सबसे बड़ी स्टार्स में से एक हैं और डिज़्नी के एक प्रोजेक्ट में काम करने की वजह से वह नॉन-रेसलिंग फैंस के बीच भी काफी लोकप्रिय हो रही हैं। वहीं, WWE लैजेंड ट्रिश स्ट्रेटस ने साल 2007 में रिटायरमेंट ले लिया था लेकिन वह पिछले कुछ सालों में पार्ट टाइमर के रूप में मैच लड़ते हुए दिखाई दे चुकी हैं।

आपको बता दें, पहले विमेंस Royal Rumble मैच के दौरान साशा बैंक्स और ट्रिश स्ट्रेटस का आमना-सामना देखने को मिला था और तभी से फैंस इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होते हुए देखना चाहते हैं। ये दोनों सुपरस्टार्स भी एक-दूसरे के खिलाफ मैच लड़ने के लिए तैयार हैं और आने वाले समय में यह मैच देखने में मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications