5 GFW सुपरस्टार जिन्हें WWE ने लगभग साइन कर ही लिया था

bf74b-1505003271-800

प्रो रेसलिंग में शुरुआत करने वाले कई रैसलर के लिए WWE आखिरी डेस्टिनेशन हो सकता है उनका मानना है कि WW उनके लिए सबसे अच्छी जगह है, लेकिन कई रेसलर ऐसे हैं जिन्हें WWE में शामिल का मौका नहीं मिलता लेकिन इसके बाद भी वह अपने खुद को सुपरस्टार बनाने में कामयाब हो जाते हैं। कई रैसलर्स ऐसे है जो इम्पैक्ट रैसलिंग से WWE में शामिल हुए है, लेकिन इसके अलावा कुछ ऐसे भी रैसलर्स जिन्हें लगभग WWE ने साइन कर ही लिया था, लेकिन किसी कराणों से वह WWE का हिस्सा नहीं बन पाए। इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे उन 5 GFW सुपरस्टार को जो लगभग WWE में साइन कर ही लिए गए थे।


ईसी 3

ईथन कार्टर इम्पैक्ट रैसलिंग के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक है, लेकिन अगर चीजें सही से काम करती है तो वह WWE का हिस्सा बन सकते थे। कार्टन ने साल 2010 की शुरुआत में NXT में कुछ समय बिताया था। कार्टर को NXT के सीजन फोर में डेनियल ब्रायन की जगह शामिल किया गया था, लेकिन वह मुकाबला नहीं जीत पाए थे। इसके अलावा कार्टर WWE टेलीविजन पर एक शेन मैकमैहन के साथ एक पुलिस ऑफिसर के रोल में साल 2006 में दिखाई दिए थे। NXT में 3 साल के कॉन्ट्रैक्ट के पूरे होने के बाद कंपनी ने उन्हें रिलीज कर दिया।

जेम्स स्ट्रोम

e4bb1-1505003468-800

जेम्स स्ट्रोम इम्पैक्ट रैसलिंग में बीयर मनी के मेंबर थे और हमारे ख्याल से यह अच्छा विचार था कि उनके टैलेंट को NXT के लिए यूज किया जाए। उम्मीद थी की जेम्स को जल्द ही WWE से बुलावा आ सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद बीयर मनी में सही तरीके से चला, क्योंकि जेम्स के टैग-टीम पार्टनर बॉबी रूड ने WWE के कॉल को स्वीकार कर लिया था, और उनके लिए चीजें वाकई काम कर गई। जेम्स की परिवार के साथ कमिटमेंट और WWE की डिमांड को देखते हुए जेम्स के लिए इम्पैक्ट रैसलिंग बेहतर है।

एबिस

91d58-1505004446-800

एबिस इम्पैक्ट रैसलिंग में एक मान्सटर के रुप में है जो कई खतरनाक मैचों का हिस्सा रह चुके है। उनका सबसे पॉपुलर इनकाउंर मॉन्सटर बॉल था और जिससे उन्हें WWE में जाने का मौका मिला। लेजेंड का कहना है कि एबिस को WWE की तरफ से ऑफर किया गया था, लेकिन उन चीजों पर काम नहीं हुआ और एबिस WWE का हिस्सा नहीं बन पाए। कुछ लोगों का कहना है कि एबिस इस बात से डर गए थे कि WWE उन्हें कैसे यूज करेगा।

मूसे

f9616-1505004535-800 (1)

मूसे को उनके लीगल नाम क्विनिन ओजिनाका के नाम से जाना जाता है। मूसे कई NFL टीम का हिस्सा भी रहे हैं। प्रोफेशनल रैसलिंग में अपने करियर की शुरुआत में वह साल 2012 में WWE के ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा थे। लेकिन इसके बाद भी वह WWE से काफी दूर हो गए। इसके बाद उन्होंने इंडी प्रमोशन में अपार सफलता हासिल की। 2014 में मूसे के रिंग ऑफन के कॉन्टैक्ट खत्म होने के बाद ऐसी चर्चा थी कि WWE में वह साइन किए जाने वाले है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

एडी एडवर्ड्स और डेवी रिचर्ड्स

4e86b-1505093429-800

एडी एडवर्ड्स पूर्व TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, दो बार के X- डिवीजन चैंपियन और डेवी रिचर्ड्स के साथ 5 बार टैग टीम चैंपियन भी है। इम्पैक्ट रैसलिंग में आने से पहले इस जोड़ी ने ROH में दो बार टैग-टीम टाइटल भी जीता। यह जोड़ी NXT में द अमेरिकन पिटबुल्स के नाम से शामिल हुई, लेकिन वह NXT टैग-टीम चैंपियनशिप हार गए। एडी और डेवी ने TNA में खुद को टॉप टैग टीम के रुप में बनाए रखा, लेकिन इसके बावजूद वह WWE में साइन नहीं किए गए। लेखक: एल आरोन वर्बल, अनुवादक: अंकित कुमार