5 गिमिक मैच जिनमें ब्रॉक लैसनर ने कभी मुकाबला नहीं किया है

61b1b-1501491766-800

वर्तमान समय में ब्रॉक लैसनर प्रोफशनल रैसलिंग के इतिहास के सबसे बड़े नामों में से एक हैं। भले ही वह पार्ट टाइमर परफॉर्मर के रुप में क्यों न हो, फिर भी वह रोस्टर पर सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले WWE सुपरस्टारों में से एक हैं। इसके अलावा कार्ड पर होने वाले मैचों में भी उनका दबदबा रहता है। लैसनर ने WWE में अपने करियर में सब कुछ हासिल किया, फिर चाहे वह चैंपियनशिप हो या फिर रैसलमेनिया पर जीत। लैसनर ने अपने प्रोफशनल करियर का काफी समय UFC, NFL और NJPW में बिताया, लेकिन WWE में उन्हें सबसे ज्यादा सफलता मिली, हालांकि WWE मे अभी भी ऐसी चीजें है जिसमें लैसनर शामिल नहीं हुए है। आज हम आपको उन 5 गिमिक मैचों के बारे में बताएंगे जिसमें लैसनर ने कभी मुकाबला नहीं किया।

Ad

लैडर मैच

WWE में लैडर मैच में सबसे फिट रैसलर को शामिल किया जाता है। WWE में अभी तक कई शानदार लैडर मैच हुए जिनमें कई सारे यादगार पल है। लैसनर ने लैडर मैच में कभी हिस्सा नहीं लिया, इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि लैसनर में एथिलिटिजम में कोई कमी हैं, लेकिन यह दुखद बात है कि वह कभी लैडर मैच का हिस्सा नहीं रहे। हम उम्मीद करते हैं कि वह हमें जल्द ही लैडर मैच में देखने को मिलेंगे आई क्विट मैच 6f29f-1501491685-800 WWE में आई क्विट मैच तभी काम करता है जब इसमें एक साइड से रैसलर का मॉन्सर रुप देखने को मिले, और यह आप अच्छी तरह से जानते है कि हम सब किसे मॉनस्टर के रुप में आप सबसे ज्यादा पंसद करते हैं। अगर आप को लगता है कि लैसनर के अलावा इसमें कोई फिट हो सकता है तो आप गलत हैं। इस मैच में एक रैसलर को दूसरे रैसलर के ऊपर पूरी तरह से हावी होना पड़ता है और आखिर में उसे इस कदर मजबूर कर दिया जाता है कि वह खुद ही 'आई क्विट' कहकर मैच से बाहर हो जाता है। लैसनर इस मैच में भी कभी शामिल नहीं हुए। टेबल, लैडर एंड चेयर्स मैच 69b7f-1501491634-800 WWE में टेबल, लैडर और चेयर्स को कुछ इस तरह से खास रुप से लैडर मैच, टेबल मैच और चेयर्स मैचों के लिए खास रुप से बनाया गया है। इन मैचों को हम TLC के नाम से भी जानते हैं। इस तरह के मैच में काफी क्राउड देखने को मिलता है, क्योंकि इसमें रैसलर द्वारा काफी हिंसा देखने को मिलती है। पिछले साल एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ के बीच हुए TLC मैच को कौन भूल सकता है, हालांकि ब्रॉक लैसनर इस मैच में कभी शामिल नहीं हुए। लास्ट मैन स्टेडिंग मैच 18b14-1501491556-800 यह कैसे हो सकता है कि लास्ट मैन स्टेडिंग मैच में आज तक ब्रॉक लैसनर शामिल नहीं हुए, वाकई इसका कोई तुक नहीं बनता हैं कि लैसनर जैसे सुपरस्टार इस मैच में शामिल न हो। इस मैच में अपने विरोधी पर इस तरह से हावी होना है कि 10 तक काउंट करने पर आप का विरोधी आपके सामने खड़ा न हो सके, क्या आपको नहीं लगता है कि लैसनर इस मैच के लिए पहली पंसद होने चाहिए। एलिमिनेशन चैंबर 5cf7b-1501491498-800 एलिमिनेशन चैबर ऐसी जगह है जहां हम WWE रोस्टर के सबसे बड़े और खतरनाक सुपरस्टार को एक लोहे के बने चैंबर में लॉक देखते हैं और जिसमें एक सुपरस्टार दूसरे सुपरस्टार को पूरी तरह से तहस-नहस कर देता है, शायद इसी कारण से लैसनर को इस मैच में शामिल नहीं किया गया होगा। हम उम्मीद करते है कि लैसनर जल्द ही उन सभी मैचों में दिखाई देंगे जिनमें अभी तक उन्होंने हिस्सा नहीं लिया हैं। लेखक: आकाश, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications