वो NXT लॉकर रूम के लीडर थे
लॉकर रूम का लीडर बनने एक सम्मान की बात है। ऐसा सभी लोग आपसे आपकी राय जानने के लिए बात करते हैं। एक समय पर ये स्थान अंडरटेकर के पास था और अब उस जगह पर रोमन रेन्स हैं। करीब एक साल पहले बॉबी रुड NXT लॉकर रूम के लीडर थे और सभी रैसलर्स उनसे राय लेने आते थे। चैनल गाइड मैगज़ीन के इंटरव्यू में उन्होंने इसे सबसे अच्छी बात बताई। ये किसी के लिए भी बहुत खास बात होगी।
Edited by Staff Editor