WWE Smackdown, 27 जुलाई 2016: 5 अच्छी और बुरी बातें

WWE ड्राफ्ट के बाद स्मैकडाउन लाइव का यह पहला पूरा शो था। इस शो से बहुत से उम्मीदे थे, क्योंकि रॉ का आखिरी एपिसॉड़ काफी शानदार रहा था। स्मैकडाउन को रॉ को पछाड़ने के लिए कुछ अलग करने की ही जरूरत थी? आइये नजर डालते है स्मैकडाउन लाइव के 5 अच्छे और 5 खराब बातों पर। 5 अच्छी बातें अपोलो का प्रदर्शन crews-1469213483-800-1469622274-800 स्मैकडाउन लाइव का पहला मैच था ओवर द टॉप रोप बैटल रॉयल, जिसका विजेता सामना करेगा जॉन सीना, एजे स्टाइल्स, डॉल्फ जिगलर, ब्रे वायट और बैरन कोरबीन से से आज के मेन इवेंट में और फैटल 6वे मुक़ाबला जो भी जीतेगा, उसका सामना होगा समरस्लैम में डीन एम्ब्रोज़ से वो भी WWE चैंपियनशिप के लिए। अपोलो क्रूज ने मैच में अपना दबदबा बनाए रखा और अंत में केन को एलिमिनेट करकर अपने आप को मेन इवेंट में जगह दिलवाई। यह देखकर अच्छा लगा कि एक नया चेहरा टाइटल के लिए कितना कुछ कर सकता है और साथ ही में अपोलो क्रूज ने यह बात भी साबित की आप उन्हें कम नहीं आंक सकते। 2- बेंजेमिन की वापसी shelton-1469622457-800 एक चीज, जोकि ड्राफ्ट में देखने को नहीं मिली वो थी सबके चहेते स्टार्स की मेन रोस्टर में वापसी। अफवाहों में कई स्टार्स का नाम आया, लेकिन दोनों ही रोस्टर्स में ऐसा कोई भी नाम देखने को नहीं मिला। हालांकि स्मैकडाउन में शेल्टन बेंजामिन की वापसी का प्रोमो जरूर चलाया गया। यह देखना काफी रोचक होगा कि बेंजामिन इस बार कैसा करते है। उन्हें WWE में हमेशा ही एक बेस्ट एथलीट के रूप में देखा जाता रहा है, लेकिन उन्होंने कभी भी अपनी काबिलियत को साबित नहीं किया है। क्या वो इस बार ऐसा कर सकते है ? 3- फ्री एजेंट covzpraweaeuhab-1469622530-800 स्मैकडाउन लाइव की एक खास बात और थी, हीथ स्लेटर का आना। हीथ स्लेटर क्राउड़ में से होते हुए रिंग में आए और आते ही उन्होंने माइक पकड़ लिया और कहा कि यह गलती कैसे हुई कि उन्हें ना ही रॉ में चुना गया और ना ही स्मैकडाउन में। वो यहाँ जवाब मांगने आए थे। इसके बाद रिंग में आए शेन मैकमैहन और वो स्लेटर को अपने ब्रैंड में नहीं लेना चाहते थे। स्लेटर ने कहा कि वो स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के सबसे बड़े फ्री एजेंट है, उसके बाद रिंग में आए राइनो और उन्होंने आते ही स्लेटर को स्पियर दे दिया। यह एक फनी सेगमेंट थे और हमें राइनो के रूप में एक और फैंस फेवरेट की वापसी देखने को मिली। 4- जिगलर की नई शुरुआत 20160726_sd_p_deandolph4-c0c0aae7074f1a316d92cbd20bfa4b4d-1469622655-800 (1) ब्रैंड स्पलिट के आने के बाद एक चीज की उम्मीद तो की गई थी कि सुपरस्टार्स को अगर मौका दिया जाएगा, तो वो खुद को साबित जरूर करना चाहेंगे। डॉल्फ जिगलर ने कुछ ऐसा ही करकर दिखाया और डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी स्मैकडाउन का मेन इवेंट जीतकर पेश की। अगर ब्रैंड स्पलिट ना हुआ होता, तो उन्हें यह मौका नहीं मिलता। निश्चित ही समरस्लैम में डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ कोई और सुपरस्टार अच्छा विकल्प साबित हो सकता था, लेकिन यह देखकर अच्छा लगा कि एक नए चहेरे को यह मौका मिला। क्या पता इसी वजह से डॉल्फ जिगलर अपना WWE करियर सही दिशा में ले जा पाए। 5- न्यू स्मैकडाउन wwe-brand-split-social-smackdown-live-new-1469622755-800 स्मैकडाउन लाइव इस हफ्ते एक दम नए सिरे से शुरू हुआ। ब्लू ब्रैंड का लोगो, इंटरो विडियो और यहाँ तक की थीम भी नई थी। यह एक जरूरी कदम था, क्योंकि अगर फैंस को स्मैकडाउन की तरफ खीचना है, तो इस शो को नए सिरे ही शुरू करना बनता था। हालांकि यह बात ब्लू ब्रैंड के खिलाफ ही गई। 5 बुरी बातें 1- नई शुरुआत ? 20160726_sd_s_fullroster-4b6193db527eaf7617e003563ad75856-1469622865-800 जैसे की ऊपर बताया कि रॉ में इस हफ्ते का शो बहुत ही शानदार रहा और फैंस को भी स्मैकडाउन से भी वैसे ही शो की उम्मीद थी। हालांकि जिस तरह स्मैकडाउन की शुरुआत हुई, उसे देखकर तो ऐसा ही लगा की हम रॉ की हाईलाइट्स देख रहे हैं। पूरा स्मैकडाउन रोस्टर, शो के जनरल मैनेजर और कमिश्नर के रिंग में मौजूद थे और वो WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर ढूंढ रहे थे। उन्होंने भी इसके लिए रॉ वाला ही तरीका अपनाया। 2- बैटल रॉयल- फ्लॉप 20160726_sd_battleroyal-a7ad1263e7e7ca719b6ef5ed26daff8b-1469623119-800 स्मैकडाउन लाइव में डीन एम्ब्रोज़ की चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए फैटल 6वे के लिए 5 सुपरस्टार्स का ऐलान करने के बाद उन्होंने आखिरी पॉजीशान के लिए बैटल रोयल रख दिया। नए स्मैकडाउन को शुरू करने के लिए यह अच्छा तरीका नहीं था, क्योंकि बैटल रॉयल में एक भी ऐसा सुपरस्टार नहीं था, जोकि मेन इवेंट के कैलिबर का हो। या तो रिंग में टैग टीम जोड़ियाँ थी, नहीं तो मिड कार्ड टैलंट। 3-कुछ भी नया नहीं miztvrandy-1-1469623154-800 इस हफ्ते के स्मैकडाउन की सबसे बेकार बात यह थी कि इसमें कुछ भी नया नहीं था। कुछ सेगमेंट्स तो ऐसे हुए, जैसे रॉ में अक्सर हमें देखने को मिलते थे, ज़्यादातर मुक़ाबले वो ही थे, जोकि फैंस देखना नहीं चाहते थे, क्योंकि वो पहले भी ऐसा सब कुछ देख चुके हैं। इस हफ्ते ना सिर्फ हमें मिज टीवी में रैंडी ऑर्टन आए, बल्कि वो दो दिन पहले ही क्रिस जेरिको के हाईलाइट रील में नज़र आए थे। इसके साथ ही हमें बैटलग्राउंड में से नटालिया और बैकी लिंच का रिमैच देखने को मिला। स्मैकडाउन में पहले जैसे ही मैच आने वाले हैं, तो इसे न्यू एरा ऑफ स्मैकडाउन कहकर क्या फायदा, क्योंकि न्यू एरा में नए सुपरस्टार्स को मौका देने की बात कही गई थी, लेकिन पहले दिन तो वो इसमें पूरी तरह से नाकाम रहे। स्मैकडाउन लाइव की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। 4- विमेंस डिवीजन carmella-1469623233-800 अगर फैंस विमेंस डिवीजन को अलग करने के फैसले के बाद चिंतित थे, तो इस हफ्ते के स्मैकडाउन के बाद आपकी डर में इजाफा ही होगा। बैकी लीच और नटालिया के बीच बैटलग्राउंड के रिमैच के बाद, हम सबको एक-एक करकर सारी डीवाज़ रिंग में आई और बेमतलब की बहस में पड़ गई, जिसका महत्व किसी को भी समझ नहीं आया। यह देखना काफी दुखद था कि एलेक्सा ब्लिस और कैरमैला को में रोस्टर में अपना किरदार बनाने के लिए सिर्फ 10 सेकेंड ही मिले। इस सेगमेंट का अंत में हुआ इवा मैरी बाहर आई और बिना कुछ बोले रैंप पर घूमती रही और यहाँ तक की उन्होंने कुछ बोला भी नहीं। 5- ब्रैंड इमेज rs-smackdown-recap-ba3581a6-189e-4c2a-ba5c-042684398a42-1469623318-800 स्मैकडाउन की पहली रात में सबको उम्मीद थी कि यह अपनी एक नई पहचान बनाएगा। हालांकि इसमें ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला, यह स्मैकडाउन के किसी दूसरे एपिसॉड़ की तरह ही नज़र आया। 2 घंटे का शो बहुत ही बोरिंग रहा, इसमें कुछ नया टीपी नहीं था और यह बात एक बार फिर साबित हो गई कि इसे WWE का बी शो को क्यों कहा जाता हैं। इस बात की तो उम्मीद ही की जा सकती है की आने वाले महीनों में स्मैकडाउन अपनेव स्तर में सुधार करे और कुछ नहीं तो रॉ के बराबर तो आ ही जाए। लेखक- जैक जोंस, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications