Ad
अगर फैंस विमेंस डिवीजन को अलग करने के फैसले के बाद चिंतित थे, तो इस हफ्ते के स्मैकडाउन के बाद आपकी डर में इजाफा ही होगा। बैकी लीच और नटालिया के बीच बैटलग्राउंड के रिमैच के बाद, हम सबको एक-एक करकर सारी डीवाज़ रिंग में आई और बेमतलब की बहस में पड़ गई, जिसका महत्व किसी को भी समझ नहीं आया। यह देखना काफी दुखद था कि एलेक्सा ब्लिस और कैरमैला को में रोस्टर में अपना किरदार बनाने के लिए सिर्फ 10 सेकेंड ही मिले। इस सेगमेंट का अंत में हुआ इवा मैरी बाहर आई और बिना कुछ बोले रैंप पर घूमती रही और यहाँ तक की उन्होंने कुछ बोला भी नहीं।
Edited by Staff Editor