स्मैकडाउन लाइव का पहला मैच था ओवर द टॉप रोप बैटल रॉयल, जिसका विजेता सामना करेगा जॉन सीना, एजे स्टाइल्स, डॉल्फ जिगलर, ब्रे वायट और बैरन कोरबीन से से आज के मेन इवेंट में और फैटल 6वे मुक़ाबला जो भी जीतेगा, उसका सामना होगा समरस्लैम में डीन एम्ब्रोज़ से वो भी WWE चैंपियनशिप के लिए। अपोलो क्रूज ने मैच में अपना दबदबा बनाए रखा और अंत में केन को एलिमिनेट करकर अपने आप को मेन इवेंट में जगह दिलवाई। यह देखकर अच्छा लगा कि एक नया चेहरा टाइटल के लिए कितना कुछ कर सकता है और साथ ही में अपोलो क्रूज ने यह बात भी साबित की आप उन्हें कम नहीं आंक सकते।
Edited by Staff Editor