एक चीज, जोकि ड्राफ्ट में देखने को नहीं मिली वो थी सबके चहेते स्टार्स की मेन रोस्टर में वापसी। अफवाहों में कई स्टार्स का नाम आया, लेकिन दोनों ही रोस्टर्स में ऐसा कोई भी नाम देखने को नहीं मिला। हालांकि स्मैकडाउन में शेल्टन बेंजामिन की वापसी का प्रोमो जरूर चलाया गया। यह देखना काफी रोचक होगा कि बेंजामिन इस बार कैसा करते है। उन्हें WWE में हमेशा ही एक बेस्ट एथलीट के रूप में देखा जाता रहा है, लेकिन उन्होंने कभी भी अपनी काबिलियत को साबित नहीं किया है। क्या वो इस बार ऐसा कर सकते है ?
Edited by Staff Editor