स्मैकडाउन लाइव की एक खास बात और थी, हीथ स्लेटर का आना। हीथ स्लेटर क्राउड़ में से होते हुए रिंग में आए और आते ही उन्होंने माइक पकड़ लिया और कहा कि यह गलती कैसे हुई कि उन्हें ना ही रॉ में चुना गया और ना ही स्मैकडाउन में। वो यहाँ जवाब मांगने आए थे। इसके बाद रिंग में आए शेन मैकमैहन और वो स्लेटर को अपने ब्रैंड में नहीं लेना चाहते थे। स्लेटर ने कहा कि वो स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के सबसे बड़े फ्री एजेंट है, उसके बाद रिंग में आए राइनो और उन्होंने आते ही स्लेटर को स्पियर दे दिया। यह एक फनी सेगमेंट थे और हमें राइनो के रूप में एक और फैंस फेवरेट की वापसी देखने को मिली।
Edited by Staff Editor