ब्रैंड स्पलिट के आने के बाद एक चीज की उम्मीद तो की गई थी कि सुपरस्टार्स को अगर मौका दिया जाएगा, तो वो खुद को साबित जरूर करना चाहेंगे। डॉल्फ जिगलर ने कुछ ऐसा ही करकर दिखाया और डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी स्मैकडाउन का मेन इवेंट जीतकर पेश की। अगर ब्रैंड स्पलिट ना हुआ होता, तो उन्हें यह मौका नहीं मिलता। निश्चित ही समरस्लैम में डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ कोई और सुपरस्टार अच्छा विकल्प साबित हो सकता था, लेकिन यह देखकर अच्छा लगा कि एक नए चहेरे को यह मौका मिला। क्या पता इसी वजह से डॉल्फ जिगलर अपना WWE करियर सही दिशा में ले जा पाए।
Edited by Staff Editor