Ad
इस हफ्ते के स्मैकडाउन की सबसे बेकार बात यह थी कि इसमें कुछ भी नया नहीं था। कुछ सेगमेंट्स तो ऐसे हुए, जैसे रॉ में अक्सर हमें देखने को मिलते थे, ज़्यादातर मुक़ाबले वो ही थे, जोकि फैंस देखना नहीं चाहते थे, क्योंकि वो पहले भी ऐसा सब कुछ देख चुके हैं। इस हफ्ते ना सिर्फ हमें मिज टीवी में रैंडी ऑर्टन आए, बल्कि वो दो दिन पहले ही क्रिस जेरिको के हाईलाइट रील में नज़र आए थे। इसके साथ ही हमें बैटलग्राउंड में से नटालिया और बैकी लिंच का रिमैच देखने को मिला। स्मैकडाउन में पहले जैसे ही मैच आने वाले हैं, तो इसे न्यू एरा ऑफ स्मैकडाउन कहकर क्या फायदा, क्योंकि न्यू एरा में नए सुपरस्टार्स को मौका देने की बात कही गई थी, लेकिन पहले दिन तो वो इसमें पूरी तरह से नाकाम रहे। स्मैकडाउन लाइव की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही।
Edited by Staff Editor