#4 WWE ने नए कैमरा एंगल्स का प्रयोग किया
ये वो दौर है जब रेसलिंग फैंस एरिना में ना होकर अपने घरों से ही एंटरटेनमेंट को अपने सामने होते हुए देख रहे हैं। ये एक मुश्किल दौर भी है क्योंकि उन शोज के लिए मिलने वाले पैसों से कंपनी को फायदा होता जो इस समय नहीं हो रहा है। इस मौके का फायदा उठाकर WWE नए तरीके से चीजों को शूट कर रही है जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं। ये एक ऐसा प्रयोग है जिसका इस्तेमाल आनेवाले शो में किया जा सकता है।
#3 कहानी बताने वाले मैच और नए प्रयोग
कंपनी ने इस प्रयोग को सिर्फ कैमरे तक सीमित नहीं रखा है क्योंकि इस साल रेसलमेनिया में WWE ने हमें दो मैच दिए जिनके बारे में कोई नहीं जानता था। इन मैचों के कारण फैंस शो को लेकर उत्साहित थे और जिस तरह से फायरफ्लाई फनहॉउस मैच हुआ वो ये इशारा करता है कि WWE अब स्टोरीटेलिंग मैचों को ज्यादा करेगी। ये पहली बार था जब रेसलमेनिया दो दिन हुआ था और इसकी सफलता को देखते हुए इस नए प्रयोग को आगे भी इस्तेमाल किया जा सकता है।