5 चीजे़ं जो WWE ने कोरोना वायरस के दौरान बेहतर की

रेसलर्स को रिलीज किया
रेसलर्स को रिलीज किया

#2 WWE परफॉर्मेंस सेंटर और आनेवाले वक्त में कॉर्पोरेट हेडक्वार्टर को दिखाने का मौका

youtube-cover

जब सभी वेन्यू में फैंस के आने पर रोक लग गई तो WWE ने रॉ, एनएक्सटी और स्मैकडाउन को अपने परफॉर्मेंस सेंटर से ही दिखाना शुरू किया। WWE का परफॉर्मेंस सेंटर वो जगह है जहाँ नए और पुराने सभी रेसलर्स आते हैं और अपने हुनर को निखारने का काम करते हैं।

इसकी वजह से WWE को किसी एक्स्ट्रा खर्च के बिना ही अपने शो को रिकॉर्ड करने का मौका मिला क्योंकि परफॉर्मेंस सेंटर में वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी है जो रेसलिंग और रिकॉर्डिंग दोनों के लिए उपयुक्त है।

#1 WWE ने रेसलर्स को रिलीज किया

रेसलर्स को रिलीज किया
रेसलर्स को रिलीज किया

इस निर्णय के बाद फैंस WWE से नाराज हो गए थे लेकिन ये एक सही फैसला था। आपको बताते चलें कि कंपनी का रोस्टर काफी बड़ा है और ऐसे में कंपनी ने उन रेसलर्स को रिलीज किया जिनके लिए उनके पास कोई कहानी या पुश नहीं थी।

ये भी पढ़ें-WWE ने ब्रॉक लैसनर के लिए नया विरोधी तय किया?

जब भी कोई रेसलर रिलीज होता है तो उसे एक बड़ी पेमेंट होती है जिसके कारण इन रेसलर्स को कोई परेशानी नहीं होगी। इस समय कोरोना वायरस है तो कोई भी घर से नहीं निकल सकता है। जबतक कोरोना वायरस खत्म होता है ये सभी रेसलर्स कहीं भी काम करने के लिए तैयार होंगे और इनको रिलीज के दौरान मिला पैसा भी इनके काम आएगा।

आप ही सोचें कि क्या ड्रू मैकइंटायर को 2014 में रिलीज करना गलत था? अगर वो तब रिलीज नहीं होते तो इतनी धमाकेदार वापसी करके वो आज WWE चैंपियन नहीं होते।

Quick Links