5 अच्छे काम जो WWE ने अमेरिकी आर्मी के लिए किए हैं

कुछ ऐसे कनेक्शन हैं जो रैसलिंग प्रोफेशन के भीतर काफी रियल लगते हैं। ऐसा ही कनेक्शन है WWE द्वारा अपनी टाइटल बैल्ट्स दूसरे खिलाड़ियों को दिग्गजों को गिफ्ट में देना। दूसरा और सबसे इम्पोर्टेंट कनेक्शन WWE का अमेरिकी आर्मी को सम्मान देना है। रैसलिंग भी एक कॉम्बैट स्पोर्ट की तरह है, जिसके काफी सारे फैंस आर्मी वाले भी है। आइए नजर डालते हैं उन 5 चीजों पर जो WWE ने आर्मी के लिए अच्छी की है। # सेना को श्रद्धांजलि army 1 WWE का एक बड़ा कदम जिसके बारे में सभी जानते हैं कि वो हर दिसंबर को सेना को श्रद्धांजलि देना है। ये इवेंट यूएस और बाहर भी किया जाता है। जिसमें काफी सारे प्रोग्राम किए जाते हैं। इस इवेंट के दौरान WWE आर्मी बेस पर विजिटट करती है औऱ वहां मैच किए जाते हैं। इसको बाद में दर्शकों के लिए ब्रॉडकास्ट किया जाता है। # अस्पताल का दौरा army 2 WWE सुपरस्टार्स जवानों की हौसलाअफजाई के लिए आर्मी अस्पतालों का दौरा करते हैं और घायल जवाने से मिलते हैं। ये साल में कई बार होता है। ये रैसलरों के लिए काफी अच्छा होता है, उन्हें पॉजीटिव एक्सपीरियेंस मिलता है। ये आर्मी जवानों के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं होता। # हायरिंग हीरोज़ army 3 WWE आर्मी जवानों को उनका करियर खत्म होने के बाद जॉब देती है। एक ऑर्गनाइजेशन जो ये काम करती है, वो हायरिंग हीरोज करती है। WWE काफी तरीकों से इस संगठन की काफी मदद करती है। कंपनी अपने प्लेटफॉर्म के जरिए हायरिंग हीरोज की मदद करती है। WWE इस ऑर्गनाइजेशन के साथ पूर्व आर्मी पर्सन को जॉब दिलाने का काम करती है। # USO के साथ पार्टनरशिप army 4 USO एक ऐसा संगठन है जो दुनिया भर में मौजूद अमेरिकी फौजियों को एंटरटेनमेंट मुहैया कराते हैं। WWE ने काफी सालों पहले USO के साथ पार्टनरशिप की हुई है। स्टैफनी मैकमैहन कंपनी की गवर्निंग बॉडी का हिस्सा रही है। जॉन सीना और डेविड ओटुंगा जैसे सुपरस्टार इनकी अवॉर्ड विनिंग सेरेमनी का हिस्सा रहे हैं। # फ्री टिकट army 5 WWE आर्मी जवानों को फ्री में इवेंट्स के लिए टिकट मुहैया कराती है। WWE की वेबसाइट के मुताबिक ये देश की सेवा करने वालों के लिए एक श्रद्धांजलि की तरह है। वैसे देखा जाए तो ये WWE की तरफ से उठाया गया एक छोटा सा कदम है। एरिना में आने वाले आर्मी पर्सन को मिलीट्री आईडी दिखानी पडती है। तभी उनको एक फ्री टिकट प्रोवाइड करा दी जाती है। यही कारण है कि जिसकी वजह से एरिना में काफी सारे मिलीट्री पर्सन मौजूद रहते हैं।