कुछ ऐसे कनेक्शन हैं जो रैसलिंग प्रोफेशन के भीतर काफी रियल लगते हैं। ऐसा ही कनेक्शन है WWE द्वारा अपनी टाइटल बैल्ट्स दूसरे खिलाड़ियों को दिग्गजों को गिफ्ट में देना।
दूसरा और सबसे इम्पोर्टेंट कनेक्शन WWE का अमेरिकी आर्मी को सम्मान देना है। रैसलिंग भी एक कॉम्बैट स्पोर्ट की तरह है, जिसके काफी सारे फैंस आर्मी वाले भी है।
आइए नजर डालते हैं उन 5 चीजों पर जो WWE ने आर्मी के लिए अच्छी की है।
Published 10 Jun 2016, 16:56 IST