WWE आर्मी जवानों को फ्री में इवेंट्स के लिए टिकट मुहैया कराती है। WWE की वेबसाइट के मुताबिक ये देश की सेवा करने वालों के लिए एक श्रद्धांजलि की तरह है। वैसे देखा जाए तो ये WWE की तरफ से उठाया गया एक छोटा सा कदम है। एरिना में आने वाले आर्मी पर्सन को मिलीट्री आईडी दिखानी पडती है। तभी उनको एक फ्री टिकट प्रोवाइड करा दी जाती है। यही कारण है कि जिसकी वजह से एरिना में काफी सारे मिलीट्री पर्सन मौजूद रहते हैं।
Edited by Staff Editor