5 जबरदस्त रैसलिंग मूव्स जो WWE फैंस दोबारा देखना चाहते हैं

इस बात को लेकर काफी डिबेट हुई कि रैसलिंग आखिर बनी कैसे, लेकिन मूव्स की मदद से ही एक मैच बनता है। सुपरस्टार्स की स्किल्स और मूव्स की खासियत से फैंस काफी उत्साहित होते हैं। मौजूदा समय में ऐसे कई स्टार्स है जो कुछ शानदार मूव्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन दिक्कत यह है कि WWE ने उन मूव को अब बैन कर दिया है। इस समय ऐसे बहुत सारे मूव्स नहीं है, जो फैंस का ध्यान केंद्र खींच सकें। आइए नज़र डालते हैं ऐसे ही कुछ मूव्स के ऊपर:


1- गो टू स्लीप

youtube-cover
सीएम पंक के WWE से जाने से कंपनी इस दुविधा में हैं कि वो कैसे इस मूव का इस्तेमाल करें, ताकि फैंस के बीच पॉप अप बना रहे। लेकिन पंक से पहले इस मूव का इस्तेमाल जापान में केंटा करते थे।अब केंटा NXT में हिडियो इटामी के नाम से रैसलिंग करते हैं और वो इस मूव का इस्तेमाल अच्छे से कर रहे हैं। हिडियो इटामी ने हाल में इस मूव का इस्तेमाल NXT टेकओवर शिकागो में बॉबी रूड के खिलाफ किया।

2- पाइलड्राइवर

youtube-cover

इस मूव के वजह से स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का करियर काफी छोटा हो गया था, तो WWE ने पाइलड्राइवर को बैन कर दिया। अंडरटेकर और केन को पाइलड्राइवर का टोंड वर्जन इस्तेमाल करने का हक है, लेकिन यह बात सब जानते हैं कि यह मूव असली नहीं है। इस मूव के कारण गर्दन में चोट आ सकती है, इसी कारण WWE में इस मूव को इस्तेमाल नहीं किया जाता। हालांकि इंडिपेंडेंट प्रोमोशन और TNA में यह मूव काफी इस्तेमाल होता है, इसी वजह से WWE को इसके ऊपर दोबारा विचार करना चाहिए।

3- बर्निंग हैमर

youtube-cover

बर्निंग हैमर अभी भी WWE में होता अगर इसका इस्तेमाल जॉन सीना कर रहे होते। जो लोग इस मूव को नहीं जानते, उन्हें बता दें कि यह बिल्कुल जॉन सीना के "AA" जैसा है, इसमें बस विरोधी की पॉजिशन का पड़ता है। बर्निंग हैमर में विरोधी अपने मुंह के बल नीचे गिरते हैं, तो सीना के AA में विरोधी कमर के बल। टायलर रेक्स ने अपने समय में इसका इस्तेमाल अच्छे से किया, लेकिन सीना की तरह दिखने के कारण यह ज्यादा समय तक नहीं चला। रेक्स ने आकर इस आत का खुलासा भी किया सीना ने उनका करियर खत्म किया।

4- ब्रेनबस्टर

youtube-cover
ब्रेनबस्टर सही में काफी खतरनाक मूव है और इसमें गलती की गुंजाइश काफी कम भी है। इसमें सुपरस्टार को अपने विरोधी को वर्टिकल पॉजिशन में पकड़ना होता है और उसे मैट पर गिराना होता है।जिन लोगों ने जापान रैसलिंग देखी होगी, वो यह बात जानते होंगे कि यह मूव कितना कूल है। WWE में आखिरी बार इसका इस्तेमाल किड कैश करते थे और उस मूव को इस्तेमाल में जाने के लिए जिस टैलंट की जरूरत है, वो मौजूदा रोस्टर के कई स्टार्स में हैं।

5- ड्रैगन सुपलेक्स

youtube-cover
मॉडर्न WWE फैंस ब्रॉक लैसनर और उनके जर्मन सुपेल्क्स से तो वाकिफ होंगे, लेकिन सुपलेक्स पैरडिज़म में ड्रैगन सुपलेक्स काफी स्टैंड आउट वेरियेशन में से एक है।एक बड़ा कारण है कि WWE ने इसे हटा दिया क्योंकि इसे ज्यादा स्टार्स इस्तेमाल कर सकते थे। क्रिस बेनो इसको अच्छे से इस्तेमाल करते थे और डेनियल ब्रायन ने भी फैंस में चमक भिखेरी।ब्रायन के चोटिल होने के कारण इसका इस्तेमाल होने के चांस कम नज़र आते हैं, लेकिन सिजेरो, जिगलर जैसे स्टार्स इसका इस्तेमाल अभी भी हालात के हिसाब से कर सकते हैं।