2- पाइलड्राइवर
इस मूव के वजह से स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का करियर काफी छोटा हो गया था, तो WWE ने पाइलड्राइवर को बैन कर दिया। अंडरटेकर और केन को पाइलड्राइवर का टोंड वर्जन इस्तेमाल करने का हक है, लेकिन यह बात सब जानते हैं कि यह मूव असली नहीं है। इस मूव के कारण गर्दन में चोट आ सकती है, इसी कारण WWE में इस मूव को इस्तेमाल नहीं किया जाता। हालांकि इंडिपेंडेंट प्रोमोशन और TNA में यह मूव काफी इस्तेमाल होता है, इसी वजह से WWE को इसके ऊपर दोबारा विचार करना चाहिए।
Edited by Staff Editor