ब्रेनबस्टर सही में काफी खतरनाक मूव है और इसमें गलती की गुंजाइश काफी कम भी है। इसमें सुपरस्टार को अपने विरोधी को वर्टिकल पॉजिशन में पकड़ना होता है और उसे मैट पर गिराना होता है।जिन लोगों ने जापान रैसलिंग देखी होगी, वो यह बात जानते होंगे कि यह मूव कितना कूल है। WWE में आखिरी बार इसका इस्तेमाल किड कैश करते थे और उस मूव को इस्तेमाल में जाने के लिए जिस टैलंट की जरूरत है, वो मौजूदा रोस्टर के कई स्टार्स में हैं।