मॉडर्न WWE फैंस ब्रॉक लैसनर और उनके जर्मन सुपेल्क्स से तो वाकिफ होंगे, लेकिन सुपलेक्स पैरडिज़म में ड्रैगन सुपलेक्स काफी स्टैंड आउट वेरियेशन में से एक है।एक बड़ा कारण है कि WWE ने इसे हटा दिया क्योंकि इसे ज्यादा स्टार्स इस्तेमाल कर सकते थे। क्रिस बेनो इसको अच्छे से इस्तेमाल करते थे और डेनियल ब्रायन ने भी फैंस में चमक भिखेरी।ब्रायन के चोटिल होने के कारण इसका इस्तेमाल होने के चांस कम नज़र आते हैं, लेकिन सिजेरो, जिगलर जैसे स्टार्स इसका इस्तेमाल अभी भी हालात के हिसाब से कर सकते हैं।