#4 फिन बैलर
फिन बैलर NXT के सफल रैसलर्स में से एक हैं। मेन रोस्टर में आने से पहले भी उनके फैंस की संख्या ज्यादा थी। उनके नाम 292 दिनों तक NXT टाइटल को होल्ड करने का रिकॉर्ड भी है, जिसे उन्होंने समोआ जो, केविन ओवंस और शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड भी किया था। फिन बैलर के डैब्यू की रात को स्टेफनी मैकमैहन और रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली ने दो फैटल 4 वे मुकाबले करवाए। इन मुकाबलों का विजेता यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटैंडर मैच में शामिल हो जाता। आखिरकार फिन ने रुसेव को पिन कर अपनी जगह नंबर वन कंटैंडर टूर्नामेंट के फाइनल में बना ली। फिर एक चौंकाने वाले निर्णय के तहत उन्होंने उसी रात रोमन रेंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटैंडर स्पॉट को कंफर्म भी किया।
Edited by Staff Editor