#3 रोंडा राउजी
रोंडा राउजी के डैब्यू से काफी समय पहले WWE के साथ उनके कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के बारे में अफवाहें आ रही थी। WWE में उनकी नजर आने और हंटर के साथ उनके डिनर करने के बाद फैंस को लगा कि अब वह कंपनी में अपना डैब्यू करने वाली हैं। पहले विमेंस रॉयल रंबल की घोषणा के बाद, काफी फैंस ने अनुमान लगा लिया था कि राउजी आखिरी एंट्रेंट के तौर पर आएंगी लेकिन आखिरी स्पॉट ट्रिश स्ट्रेटस को दे दिया गया और फैंस को लगा कि यह बस अफवाह थी। लेकिन रॉयल रम्बल में असुका के जीतने के बाद एक अजीब सा थीम सॉन्ग प्ले हुआ और रोंडा राउजी नजर आयीं। काफी फैंस परेशान थे क्योंकि उन्हें ऐसा लगा कि रोंडा राउजी ब्रॉक लैसनर की तरह ही कम्पनी में काम करेंगी। लेकिन रैसलमेनिया 34 में अपने पहले मैच के बाद राउजी ने उन सभी का मुंह बंद कर दिया था।