#1 केन
1997 में अंडरटेकर को पॉल बेयरर के साथ दुश्मनी में डाला गया। पॉल चाहते थे कि द अंडरटेकर अब उनके साथ वापस आ जाएं और अगर उन्होंने इसे नकारा तो वह उनका सबसे बड़ा राज सबके सामने ला देंगे। आखिरकार, बेयरर ने द अंडरटेकर के भाई केन की पहचान सबसे कराई, जिसे अंडरटेकर ने आग में जला दिया था। जब उन्होंने WWE में कदम रखा तब WWE फैंस किसी हॉरर मूवी पहुंच गए थे। जब अंडरटेकर शॉन माइकल्स के साथ अपने पहले हैल इन ए सैल मैच को खत्म करने वाले थे, पूरा एरीना लाल रंग में बदल गया और वहां से आग निकलने लगी तभी केन आते हैं और अपने हाथों से अंडरटेकर पर हमला करते हैं। उनके डैब्यू का असर काफी समय तक रहा और इसी कारण इसे टॉप पर रखा गया है। लेखक- पलाश शर्मा अनुवादक- आरती शर्मा
Edited by Staff Editor