न्यू ईयर रेवोलुशन 2006 पर जॉन सीना ने एलिमिनेशन चैम्बर मैच में अपना ख़िताब खून से लथपथ होकर बचाया
WWE इतिहास ने एलिमिनेशन चैम्बर सबसे खतरनाक स्ट्रक्चर मैच है। 15 साल पहले इसकी शुरुआत हुई थी और फिर हमें इसमें कई यादगार लम्हें देखने मिले। इसलिए इसे जीतने वाले भी इकॉनिक होंगे।
WWE के कैलेंडर में इसका स्थान हमेशा से बदलता रहा है, लेकिन इस रविवार को ये शो वापस WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा होगा। स्मैकडाउन लाइव के बड़े नामों के बीच जॉन सीना अपना WWE चैंपियनशिप बचाएंगे। इसी लिए इस शो की यादें ताजा करते हुए हम सबसे बेहतरीन एलिमिनेशन चैम्बर मैच खोज रहे हैं।
इसका ये मतलब नहीं की शो पर कई निराशाजनक नतीजे मिले हैं, लेकिन कई मौके ऐसे हैं जिन्हें देखकर दर्शक चौंक उठे थे। खासकर उन रैसलर्स को देखकर जो रैसलमेनिया में जा रहे थे। इसलिए इस इवेंट की और बढ़ते हुए हम इसकी अच्छी बातों का जिक्र कर रहे हैं।
ये रहे WWE इतिहास में एलिमिनेशन चैम्बर में हुए 5 सबसे बेहतरीन जीत:#5 जैक स्वैगर (एलिमिनेशन चैम्बर 2013)
एलिमिनेशन चैम्बर 2013 के पहले तक किसी को पता नहीं था कि कौन वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का नंबर एक कंटेंडर कौन होगा। तीन या चार रैसलर्स ऐसे थे जिनके जीत की संभावना थी, लेकिन फिर यहां और जैक स्वैगर की जीत ने सभी को हैरान कर दिया। इस जीत के साथ स्वैगर ने रैसलमेनिया 29 के लिए अपनी जगह पक्की कर ली।
एक मजेदार एलिमिनेशन चैम्बर मैच में केन, क्रिस जैरिको, डेनियल ब्रायन, मार्क हेनरी और रैंडी ऑर्टन ने कमाल का शो किया। यहां पर स्वैगर का उनके मैनेजर ज़ेब कोल्टर के साथ नए रूप ने असरदार साबित हुआ। दुःख की बात ये है कि इसके बाद उन्हें मिल रहे पुश को रोक दिया गया। नहीं तो यहां से बढ़िया स्टोरीलाइन बन सकती थी।