WWE इतिहास ने एलिमिनेशन चैम्बर सबसे खतरनाक स्ट्रक्चर मैच है। 15 साल पहले इसकी शुरुआत हुई थी और फिर हमें इसमें कई यादगार लम्हें देखने मिले। इसलिए इसे जीतने वाले भी इकॉनिक होंगे। WWE के कैलेंडर में इसका स्थान हमेशा से बदलता रहा है, लेकिन इस रविवार को ये शो वापस WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा होगा। स्मैकडाउन लाइव के बड़े नामों के बीच जॉन सीना अपना WWE चैंपियनशिप बचाएंगे। इसी लिए इस शो की यादें ताजा करते हुए हम सबसे बेहतरीन एलिमिनेशन चैम्बर मैच खोज रहे हैं। इसका ये मतलब नहीं की शो पर कई निराशाजनक नतीजे मिले हैं, लेकिन कई मौके ऐसे हैं जिन्हें देखकर दर्शक चौंक उठे थे। खासकर उन रैसलर्स को देखकर जो रैसलमेनिया में जा रहे थे। इसलिए इस इवेंट की और बढ़ते हुए हम इसकी अच्छी बातों का जिक्र कर रहे हैं। ये रहे WWE इतिहास में एलिमिनेशन चैम्बर में हुए 5 सबसे बेहतरीन जीत: #5 जैक स्वैगर (एलिमिनेशन चैम्बर 2013) एलिमिनेशन चैम्बर 2013 के पहले तक किसी को पता नहीं था कि कौन वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का नंबर एक कंटेंडर कौन होगा। तीन या चार रैसलर्स ऐसे थे जिनके जीत की संभावना थी, लेकिन फिर यहां और जैक स्वैगर की जीत ने सभी को हैरान कर दिया। इस जीत के साथ स्वैगर ने रैसलमेनिया 29 के लिए अपनी जगह पक्की कर ली। एक मजेदार एलिमिनेशन चैम्बर मैच में केन, क्रिस जैरिको, डेनियल ब्रायन, मार्क हेनरी और रैंडी ऑर्टन ने कमाल का शो किया। यहां पर स्वैगर का उनके मैनेजर ज़ेब कोल्टर के साथ नए रूप ने असरदार साबित हुआ। दुःख की बात ये है कि इसके बाद उन्हें मिल रहे पुश को रोक दिया गया। नहीं तो यहां से बढ़िया स्टोरीलाइन बन सकती थी। #4 क्रिस जैरिको (एलिमिनेशन चैम्बर 2010) स्टार पावर से तुलना करें तो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए 2010 में हुआ चैम्बर मैच मिला जुला रहा। यहां पर द अंडरटेकर WWE में अपने छोटे समय के लिए अपना ख़िताब क्रिस जैरिको, आर-ट्रुथ, जॉन मॉरिसन, सीएम पंक और रे मिस्टेरियो के खिलाफ बचा रहे थे। मैच मजेदार था, लेकिन अंत में इसके नतीजे ने इसका स्तर और ऊपर उठा दिया। जब ऐसा लग रहा था कि टेकर यहां पर जीत दर्ज कर लेंगे, तब डेडमैन शॉन माइकल्स के स्वीट चीन म्यूजिक खा कर गिर गए और इसका फायदा उठाते हुए क्रिस जेरिको ने जीत दर्ज कर ली।इसमें कुछ को हैरानी हुई और कुछ को इसका अंदाजा था। हफ़्तों तक दर्शक इसके बारे में बात करते रहे। वहीं चैंपियन Y2J के साथ आप कभी भटक नहीं सकते। #3 एज (नो वे आउट 2009) 2009 में हुए नो वे आउट के पहले तक ऐसा लग रहा था कि एज के लिए रैसलमेनिया 25 का हिस्सा बनने के सभी दरवाजे बंद हो गए हैं। चैम्बर मैच में वे अपना WWE चैंपियनशिप ट्रिपल एच को गंवा बैठे। उस मैच में इन दोनों के अलावा बिग शो, जैफ हार्डी, व्लादिमीर क्लोज और द अंडरटेकर थे। लेकिन फिर उस रात एज, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हो रहे चैम्बर मैच का हिस्सा बन गए और ख़िताब जीत लिया। ऐसा करने के लिए उन्होंने जॉन सीना, क्रिस जैरिको, केन, माइक क्नॉक्स और रे मिस्टेरियो को मात दी। रेटेड आर सुपरस्टार वापस जाग उठे थे। #2 जॉन सीना (न्यू ईयर रेवोलुशन 2006) WWE में जॉन सीना को हमेशा मुश्किलों का सामना करना पड़ा है, लेकिन न्यू ईयर रेवोलुशन के समय उनकी स्तिथि और ज्यादा ख़राब थी। कर्ट एंगल, शॉन माइकल्स, केन, क्रिस मास्टर्स और कार्लितो के खिलाफ एलिमिनेशन चैम्बर मैच में उन्हें उनका ख़िताब बचाना था। उनके विरोधियों ने उनके खिलाफ टीम बना ली थी। लेकिन यहां पर किसी की चाल नहीं चली और अंत में जीत सीना की हुई। इस मैच में सीना खून से लथपथ हो गए थे। यहां पर हम एक ज़रूरी बात ये भी बताना चाहते हैं कि यहां पर एज ने अपना मनी इन द बैंक कैश इन करते हुए सीना को हरया और अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड टाइटल जीता। #1 शॉन माइकल्स (सर्वाइवर सीरीज 2002) किसी को उम्मीद नहीं थी की साल 2002 में शॉन माइकल्स रैसलिंग कर पाएंगे, लेकिन फिर नवंबर 2002 तक वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए। समरस्लैम में ट्रिपल एच के खिलाफ नो बार्ड मैच के बाद उनके करियर बढ़ोतरी में तेज़ी आ गयी। इसके बाद वो पहले एलिमिनेशन चैम्बर मैच में हिस्सा लेने वाले रैसलर बने। उन्हें ट्रिपल एच, बुकर टी, क्रिस जैरिको, रॉब वैन डैम और केन से कड़ी चुनौती मिली जो इस इवेंट में माइकल्स के विरोधी थे। मैच के अंत में DX के दो पूर्व सदस्य बचे हुए थे। शॉन माइकल्स ने अपने स्वीट चीन म्यूजिक की मदद से द गेम को हराया और अपना ख़िताब जीता। मैं सभी से आग्रह करता हूँ की वो इस कमाल के मैच को ज़रूर देखें।