स्टार पावर से तुलना करें तो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए 2010 में हुआ चैम्बर मैच मिला जुला रहा। यहां पर द अंडरटेकर WWE में अपने छोटे समय के लिए अपना ख़िताब क्रिस जैरिको, आर-ट्रुथ, जॉन मॉरिसन, सीएम पंक और रे मिस्टेरियो के खिलाफ बचा रहे थे। मैच मजेदार था, लेकिन अंत में इसके नतीजे ने इसका स्तर और ऊपर उठा दिया। जब ऐसा लग रहा था कि टेकर यहां पर जीत दर्ज कर लेंगे, तब डेडमैन शॉन माइकल्स के स्वीट चीन म्यूजिक खा कर गिर गए और इसका फायदा उठाते हुए क्रिस जेरिको ने जीत दर्ज कर ली।इसमें कुछ को हैरानी हुई और कुछ को इसका अंदाजा था। हफ़्तों तक दर्शक इसके बारे में बात करते रहे। वहीं चैंपियन Y2J के साथ आप कभी भटक नहीं सकते।
Edited by Staff Editor