WWE में जॉन सीना को हमेशा मुश्किलों का सामना करना पड़ा है, लेकिन न्यू ईयर रेवोलुशन के समय उनकी स्तिथि और ज्यादा ख़राब थी। कर्ट एंगल, शॉन माइकल्स, केन, क्रिस मास्टर्स और कार्लितो के खिलाफ एलिमिनेशन चैम्बर मैच में उन्हें उनका ख़िताब बचाना था। उनके विरोधियों ने उनके खिलाफ टीम बना ली थी। लेकिन यहां पर किसी की चाल नहीं चली और अंत में जीत सीना की हुई। इस मैच में सीना खून से लथपथ हो गए थे। यहां पर हम एक ज़रूरी बात ये भी बताना चाहते हैं कि यहां पर एज ने अपना मनी इन द बैंक कैश इन करते हुए सीना को हरया और अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड टाइटल जीता।
Edited by Staff Editor