WWE इतिहास के 5 सबसे महान इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियंस

pedro-1475884556-800
#3 अल्टीमेट वरियर
ultimate-1475884638-800

अंजान जगह से आए रैसलर। 1980 के मध्य में वारियर हल्क हॉगन जैसे हीरो थे। विडंबना ये है कि वारियर अपना पहला ख़िताब अपने पहले समरस्लैम पर 31 सेकंड के भीतर जीता था। स्क्वाश मैचों के बारे में बात कर लीजिए। उन्होंने ख़िताब 216 दिनों तक अपने पास रखा। दूसरी बार उन्होंने ख़िताब जीता लेकिन उसके बाद रैसलमेनिया 3 पर हल्क हॉगन को हराकर WWF वर्ल्ड टाइटल जीता और तब उन्हें IC ख़िताब छोड़ना पड़ा था। वे अपना पहला ख़िताब रिक रुड को हारें। दूसरी बार ख़िताब जीतने के लिए उन्होंने अगले समरस्लैम पर रुड को हराया और ख़िताब अपने नाम किया।