एटीट्यूड एरा के 5 सबसे शानदार मुकाबले

ऐटिट्यूड एरा में हमें फैमिली फ्रेंडली कंटेंट की जगह ज्यादा कॉन्ट्रोवर्शियल चीज़े देखने को मिलती थीं। हीरोइक कैरेक्टर्स की जगह हमें एन्टी-हीरोज और विवादस्पद चीज़ें देखने की मिलती थीं। यह 1990 के समय में काफी मशहूर था। आइये जानें ऐटिट्यूड एरा के 5 सबसे शानदार मैचों के बारे में-

Ad

#5 स्टीव ऑस्टिन बनाम शॉन माइकल्स - रैसलमेनिया 14

काफी कम मैचेस है जिन्हें कंपनी का टर्निंग पॉइंट कहा जाता है। यह मैच भी उनमें से एक है। दोनों ऑस्टिन और माइकल्स ने इस मैच में इंजरी के साथ कदम रखा। यह मैच रैसलमेनिया 14 का मेन इवेंट मैच भी था। माइकल्स की इंजरी इतनी ज्यादा थी कि उन्होंने समरस्लैम 2002 तक एक भी मैच नहीं लड़ा। भले ही माइकल्स ने इस मैच में काफी अच्छी परफॉरमेंस दी लेकिन इस जीत ऑस्टिन की हुई।

#4 ट्रिपल एच बनाम द रॉक - समरस्लैम 1998

यह मैच इन दोनों ही रैसलर्स के करियर का एक अच्छा मैच था। द रॉक द नेशन ऑफ डोमिनेशन को लीड कर रहे थे जबकि ट्रिपल एच DX के लीडर थे। इस मैच में हमें द रॉक की बढ़िया परफॉरमेंस देखने को मिली। इन्होंने समरस्लैम में अपना टाइटल रिटेन किया और फैंस ने भी इनकी जीत के बाद 'रॉकी' चांट शुरू किया। इस मैच में चायना और मार्क हैनरी भी इन्वॉल्व हुए जिससे इस मैच की स्टोरी और अच्छी हो गयी।

#3 अंडरटेकर बनाम मैनकाइंड - किंग ऑफ द रिंग 1998

इस मैच के बाद से ही मिक फोली मशहूर होने लगे। जब मिक फोली मैनकाइंड का किरदार निभा रहे थे तब उन्होंने अंडरटेकर के साथ मिलकर एक हैल इन अ सेल मैच लड़ा। रिंग के अंदर मैच स्टार्ट करने की बजाए मिक फोली केज के ऊपर चढ़कर मैच लड़ना चाहते थे और टेकर ने उन्हें ऐसा करने भी दिया। कुछ चेयर शॉट्स के बाद अंडरटेकर ने फोली को केज से नीचे टेबल पर फेंक दिया। यह सब यही पर खत्म नहीं हुआ और मैच के दौरान अंडरटेकर ने फोली को 2 चोकस्लैम भी दिए। आखिर में टेकर ने टॉम्बस्टोन पाइलड्राइवर लगाकर मैच को अपने नाम किया।

#2 ऐज और क्रिश्चियन बनाम द हार्डी बॉयज़ बनाम द डडली बॉयज़ - रैसलमेनिया 17

इस मैच में हमने इन टीम्स के अन्य मेंबर्स को इन्वॉल्व होते हुए देखा। डडली बॉयज़ की तरफ से स्पाइक डडली, ऐज और क्रिश्चियन की तरफ से रायनो और द हार्डी बॉयज़ की तरह से लिटा। मैच का अंत तब हुआ जब डी-वॉन डडली और क्रिश्चियन दोनों लैडर पर चढ़कर टैग टीम टाइटल की ओर जा रहे थे, जिसके बाद ऐज ने डी-वॉन डडली को पकड़ लिया ताकि क्रिश्चियन टाइटल को पकड़ पाएं और आखिर में जीत ऐज और क्रिश्चियन की हुई।

#1 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन बनाम द रॉक - रैसलमेनिया 17

रिंग बैल बजने के तुरंत बाद इन दोनों ने एक-दूसरे को मारना शुरू कर दिया। मैच के दौरान विंस मैकमैहन ने भी दखलअंदाज़ी दी। कुछ स्टनर्स और चेयर शॉट्स के बाद ऑस्टिन ने इस मैच में अपनी जीत दर्ज की। इसके बाद GM ने यह साबित कि मैकमैहन की हमेशा जीत होती है। इसी के साथ WWE ऐटिट्यूड एरा के स्टोन कोल्ड को भी डार्क साइड से बाहर ले आयी थी। लेखक- आकाश डीप अनुवादक- ईशान शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications